Feb 20, 2025

वजन घटाने के लिए अलसी का उपयोग कैसे करें?

Pallavi Kumari

वेट लॉस के लिए अलसी के बीजों का सेवन कई प्रकार से फायदेमंद है।

Source: freepik

अलसी के बीजों में फाइबर और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है जो कि वजन घटाने के प्रोसेस में तेजी ला सकते हैं।

Source: freepik

अलसी का पानी (Flaxseed Water) से वेट लॉस में मदद मिल सकती है। इसके लिए 1-2 चम्मच अलसी के बीजों को रात भर एक गिलास पानी में भिगोएं। सुबह इसे पी जाएं।

Source: freepik

अलसी को ओटमील (Flaxseeds Oatmeal or Yogurt) या दही में मिलाकर खाएं। ये फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर है जिससे वेट लॉस में तेजी से मदद मिलती है।

Source: freepik

आप अलसी की चाय ( Flaxseed Tea) पी सकते हैं। एक कप उबलते पानी में 1 चम्मच पिसे हुए अलसी के बीज 5-7 मिनट तक भिगोएं। वजन घटाने में सहायता के लिए इसे छान लें और चाय की तरह पिएं।

Source: freepik

कुरकुरे स्वाद और ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा बढ़ाने के लिए अपने सलाद पर 1-2 चम्मच पिसे हुए अलसी के बीज (Salad Topping) छिड़कें

Source: freepik

अपनी पसंदीदा स्मूदी रेसिपी (Smoothie Booster) में 1-2 चम्मच अलसी के बीज मिलाएं और इसे पिएं। इससे फाइबर की मात्रा बढ़ेगी और वेट लॉस में मदद मिलेगी।

Source: freepik

वेट लॉस के लिए आप अलसी के पैनकेक (Flaxseed Pancakes) खा सकते हैं। पौष्टिक और पेट भरने वाले नाश्ते के लिए अपने पैनकेक बैटर में 1-2 बड़े चम्मच पिसे हुए अलसी के बीज मिलाएं और इसे खा लें।

Source: freepik

अलसी की चटनी (Flaxseed Chutney) खाएं। पिसे हुए अलसी के बीजों को दही, नींबू के रस और मसालों के साथ मिलाकर एक स्वस्थ और स्वादिष्ट चटनी बनाएं जो पाचन और वजन घटाने में मददगार है।

Source: freepik

प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में नारियल पानी का सेवन करने से सेहत पर कैसा होता है असर? जानिए