May 28, 2024

रात में न खाएं ये सब्जी, नींद के साथ पाचन में भी हो जाएगी गड़बड़ी

Shreya Tyagi

हरी सेम

​सोने से पहले ग्रीन बीन्स खाने से गैस और अपच की समस्या हो सकती है, जिससे नींद में खलल पड़ सकती है। बीन्स में फाइबर और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, जिन्हें पचने में अधिक समय लगता है। इसके अलावा इनमें ओलिगोसेकेराइड्स भी पाया जाता है। ये एक प्रकार की शुगर होती है, जिसे आपका शरीर पूरी तरह से पचा नहीं पाता है। ऐसे में डिनर में हरी सेम खाने से बचें।

Source: freepik

लाल मिर्च

​सोने से पहले तीखी लाल मिर्च खाने से असुविधा हो सकती है जिससे भी नींद की गुणवत्ता बाधित होती है। लाल मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन गले, मुंह और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में जलन पैदा कर सकता है और एसिड रिफ्लक्स को ट्रिगर कर सकता है। मसालेदार भोजन शरीर का तापमान भी बढ़ाता है, जिससे भी नींद आना कठिन हो जाता है।

Source: freepik

पत्तागोभी

​रात में पत्तागोभी खाने से भी नींद आना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि यह एक क्रूसीफेरस सब्जी है। इस तरह की सब्जी पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बनती हैं। पत्तागोभी में उच्च स्तर का फाइबर और रैफिनोज़ होता है, जिसे पचाना मुश्किल होता है। ऐसे में सोने से पहले इसे खाना गैस और सूजन का कारण बन सकता है।

Source: freepik

ब्रसल स्प्राउट

ब्रसल स्प्राउट भी कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट और फाइबर से भरपूर होते हैं, जिन्हें पचने में अधिक समय लगता है। देर रात इनका सेवन करने से ब्लोटिंग की समस्या आपको परेशान कर सकती है।

Source: freepik

टमाटर

इन सब से अलग टमाटर भी हाई यूरिक एसिड की समस्या से निजात पाने में आपकी मदद कर सकता है। टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इस टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं।

Source: freepik

मशरूम

डिनर में मशरूम खाने से बचें। इससे मतली और उल्टी जैसी परेशानी आपको घेर सकती है।

Source: pexels

लहसुन

लहसुन प्राकृतिक तरीके से लार और गैस्ट्रिक रस के उत्पादन को बढ़ाता है। ऐसे में सोने से पहले लहसुन का सेवन भी एसिड रिफ्लक्स के लक्षणों को बढ़ाकर आपको असुविधा का एहसास करा सकता है, जिससे भी नींद में खलल पड़ती है। ऐसे में सोने से पहले लहसुन के सेवन से भी बचें।

Source: pexels

प्रेमानंद महाराज ने बताया ऐसे लोग कभी नहीं रहते सुखी