Apr 06, 2024

सोने के बाद भी होती है थकान? आराम पाने के लिए नींद लेने के अलावा ये भी करें

Shreya Tyagi

क्या रात भर चैन की नींद सोने के बाद भी आपको अगले दिन थकान का अनुभव परेशान करता है?

Source: freepik

इस तरह की स्थिति को लेकर सेक्रेड रेस्ट: रिकवर योर लाइफ, रिन्यू योर एनर्जी, रिन्यू योर सैनिटी के लेखक डॉ. सॉन्ड्रा डाल्टन-स्मिथ बताती हैं कि थकान को दूर करने और पूरी तरह से बहाल महसूस करने के लिए व्यक्ति को 7 अलग-अलग प्रकार के आराम की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं इनके बारे में-

Source: freepik

शारीरिक आराम

डॉ. स्मिथ के मुताबिक, शारीरिक आराम वाले फेज में नींद के साथ-साथ ऐसी गतिविधियां भी शामिल हैं, जो आपके शरीर को परिश्रम से उबरने में मदद करती हैं। जैसे- हल्का योग, स्ट्रेचिंग या काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना आदि।

Source: freepik

मानसिक आराम

अपने दिमाग को शांत करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप मेडिटेशन कर सकते हैं, प्रकृति में समय बिता सकते है या बस ऐसी गतिविधियों में संलग्न हो सकते हैं जिनमें गहन एकाग्रता की आवश्यकता नहीं होती है, ये सभी मानसिक आराम को बढ़ावा देती हैं।

Source: freepik

इमोशनल रेस्ट

इमोशनल रेस्ट के लिए नेगेटिविटी और भावनात्मक पलायन से ब्रेक लेना महत्वपूर्ण है। इसके लिए ऐसे लोगों के साथ समस बिताएं, जिनके साथ आपको अच्छा महसूस होता है। साथ ही उन गतिविधियों को प्राथमिकता दें, जो आपको खुशी देती हैं।

Source: freepik

सोशल रेस्ट

डॉ. स्मिथ के मुताबिक, सामाजिक जुड़ाव जरूरी है, लेकिन बहुत अधिक मेलजोल थका देने वाला हो सकता है। ऐसे में कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहें और अकेले रहने के लिए समय निकालें।

सेंसरी रेस्ट

स्क्रीन, शोर या किसी इंफॉर्मेशन का ओवरलोड थकाऊ हो सकती है। ऐसे में कुछ समय के लिए कम रोशनी में डिजिटल डिटॉक्स लेकर शांत स्थानों पर समय बिताएं।

Source: freepik

क्रिएटिव रेस्ट

कई बार रचनात्मक गतिविधियां भी थका देने वाली हो सकती हैं। बर्नआउट से बचने के लिए रचनात्मक परियोजनाओं से खुद को दूर रखें। इससे अलग उन गतिविधियों में संलग्न रहें जो नई प्रेरणा जगाती हैं और आपकी रचनात्मकता को फिर से भरने देती हैं।

Source: freepik

आध्यात्मिक आराम

इन सब से अलग अपने से बड़ी किसी चीज से जुड़ें, चाहे वह प्रकृति हो, या कोई उच्च शक्ति हो, या कोई ऐसा कारण जिस पर आप विश्वास करते हैं। ऐसा करना शांति और नवीनीकरण की गहरी भावना प्रदान करता है और आपको आराम मिलता है।

Source: freepik

ओरल हेल्थ के लिए क्या सिर्फ ब्रश करना काफी है? एक्सपर्ट्स से जानिए