Apr 18, 2025

क्या आपके कानों में भी होती है बार-बार खुजली, जानिए क्या है इसका कारण?

Archana Keshri

कानों में कभी-कभार खुजली होना एक सामान्य बात है, लेकिन अगर यह बार-बार हो रही है तो इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है। कई बार यह किसी साधारण वजह से होता है, तो कई बार यह किसी संक्रमण या एलर्जी का संकेत भी हो सकता है। आइए जानते हैं कानों में बार-बार खुजली होने के मुख्य कारण और उनसे बचने के आसान उपाय।

ड्राय स्किन

कान के अंदर की स्किन बेहद नाजुक होती है। जब यह त्वचा ड्राय हो जाती है तो उसमें खुजली होने लगती है। यह खासतौर पर ठंडी या शुष्क मौसम में ज्यादा देखने को मिलता है। इस समस्या से बचने के लिए हल्का मॉइस्चराइजर या नारियल तेल का उपयोग डॉक्टर की सलाह से किया जा सकता है।

बार-बार कान साफ करना

कई लोग हफ्ते में कई बार कान साफ करते हैं, जिससे कान की नैचुरल ऑयलिंग खत्म हो जाती है। इससे स्किन रूखी हो जाती है और खुजली की समस्या होती है। इसलिए कान को बार-बार गहराई में जाकर साफ न करें। केवल बाहर की गंदगी को हल्के से पोंछें।

बहुत कम कान साफ करना

अगर कानों को लंबे समय तक नहीं साफ किया जाए, तो वैक्स जमा हो जाती है जिससे खुजली और संक्रमण दोनों हो सकते हैं। ऐसे में समय-समय पर कानों की सफाई करें लेकिन सावधानी से और बहुत अंदर तक न जाएं।

इन्फेक्शन (संक्रमण)

कानों में फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण के कारण भी खुजली हो सकती है। इस स्थिति में खुजली के साथ दर्द, सूजन या रिसाव भी हो सकता है। यदि खुजली के साथ अन्य लक्षण हों, तो ENT स्पेशलिस्ट से तुरंत संपर्क करें।

धूल-मिट्टी

बाहर से आने वाली धूल-मिट्टी कानों में जाकर जम सकती है, जिससे खुजली और जलन हो सकती है। इसलिए, ऐसे में बाहर निकलते समय सिर को ढकें और साफ-सफाई का ध्यान रखें।

कीड़े का जाना

अगर सोने की जगह गंदी हो या कोई कीड़ा कान में चला जाए, तो वह बहुत ज्यादा खुजली और बेचैनी पैदा कर सकता है। इसलिए साफ जगह पर सोएं और अगर संदेह हो कि कोई कीड़ा गया है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

ईयरफोन या हेडफोन का अधिक इस्तेमाल

ज्यादा देर तक ईयरफोन या हेडफोन लगाने से कानों में पसीना जमा हो सकता है, जिससे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और इंफेक्शन होने लगता है। इसलिए, ईयरफोन का सीमित समय तक ही इस्तेमाल करें और उन्हें समय-समय पर साफ करें।

1 महीने तक रोज 4 खजूर खाने से शरीर को मिलेंगे 7 चमत्कारिक फायदे