Dec 15, 2024

विवाह और लगाव पर नीम करोली बाबा के ये 7 विचार बदल देंगे आपकी सोच

Archana Keshri

नीम करोली बाबा को महाराज जी के नाम से भी जाना जाता है। वह एक महान संत और आध्यात्मिक गुरु थे। उनके विचार और उपदेश आज भी लोगों को जीवन की गहरी सच्चाइयों को समझने के लिए प्रेरित करते हैं। विवाह और लगाव के विषय पर उनके कुछ विचार गहरी आध्यात्मिक समझ प्रदान करते हैं। आइए, उनके 7 प्रेरणादायक विचारों को समझने की कोशिश करें।

Source: Neem Karoli Baba/Facebook

"अगर आप एक-दूसरे से प्रेम नहीं कर सकते, तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते।"

Source: Neem Karoli Baba/Facebook

"हम उन्हीं लोगों से मिलते हैं जिनसे मिलना हमारी किस्मत में होता है। हर रिश्ते की अवधि पूर्व निर्धारित होती है। बिछड़ने पर शोक मत मनाओ, क्योंकि यह भी नियति का हिस्सा है।"

Source: Neem Karoli Baba/Facebook

"विवाह में अधिक लगाव होता है। जब आप शादीशुदा होते हैं, तो आपको भगवान के साथ एकजुट होने के लिए अधिक भक्ति और अनुशासन की आवश्यकता होती है।"

Source: Neem Karoli Baba/Facebook

"सभी मनुष्यों से ईश्वर की तरह प्रेम करें, भले ही वे आपको चोट पहुंचाएं या ठेस पहुंचाएं। गांधी और ईसा मसीह की तरह बनो।"

Source: Neem Karoli Baba/Facebook

"यह संसार सब मोहमाय है। फिर भी आप चिंतित हो जाते हैं क्योंकि आप आसक्त हैं।"

Source: Neem Karoli Baba/Facebook

"काम, लोभ, क्रोध, और लगाव – ये सभी नरक के रास्ते हैं।"

Source: Neem Karoli Baba/Facebook

"परमेश्वर के परिवार में सभी स्त्रियां माताएं और बहनें हैं, और सभी पुरुष पिता और भाई हैं।"

Source: Neem Karoli Baba/Facebook

सर्दियों में किन 10 चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए?