Jan 16, 2025

इन 7 फलों में होता है संतरे से भी ज्यादा Vitamin C

Shreya Tyagi

विटामिन सी अच्छी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहद फायेदमंद होता है। ऐसे में एक्सपर्ट्स भी इसे डाइट का हिस्सा बनाने की सलाह देते हैं।

Source: freepik

हालांकि, अधिकतर लोग विटामिन सी के लिए केवल संतरे का ही सेवन करते हैं। जबकी कई ऐसे फल हैं, जिनमें संतरे से भी अधिक विटामिन सी पाया जाता है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फलों के बारे में बता रहे हैं।

Source: freepik

अनानास

एक कप अनानास के टुकड़ों में लगभग 80 मिलीग्राम विटामिन सी होता है।

Source: freepik

लीची

एक कप लीची में लगभग 135 मिलीग्राम विटामिन सी होता है।

Source: freepik

जामुन

प्रति 100 ग्राम जामुन खाने से आपको लगभग 80-90 मिलीग्राम विटामिन सी मिल जाता है।

Source: freepik

पपीता

एक छोटे पपीते में लगभग 95 मिलीग्राम विटामिन सी होता है।

Source: freepik

स्ट्रॉबेरी

एक कप स्ट्रॉबेरी में लगभग 85 मिलीग्राम विटामिन सी होता है।

Source: freepik

कीवी

एक मध्यम आकार की कीवी में लगभग 70 मिलीग्राम विटामिन सी होता है।

Source: freepik

आंवला

आंवला एक सुपरफूड है जिसमें प्रति 100 ग्राम में लगभग 600 मिलीग्राम विटामिन सी होता है।

Source: freepik

किसी भी चीज पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं? जानें इससे बचने के उपाय