Source: Pexel
Source: Pexel
घर की दीवारों पर मोर पंख लगाने से छिपकलियां दूर रहती हैं। ये एक सरल और आजमाया हुआ उपाय है।
Source: Pexel
छिपकलियां ठंडे पानी से बहुत डरती हैं। इसलिए जहां भी आपको छिपकलियां दिखे आप उन पर ठंडा पानी डाल सकते हैं।
Source: Pexel
अंडे के छिलकों से भी आप छिपकलियां भगा सकते हैं। अंडे के छिलकों की महक से छिपकलियां दूर भागती हैं।
Source: Pexel
कॉफी और तंबाकू को मिलाएं और उसकी छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर घर के कोनो पर रख दें। इस उपाय से छिपकलियां जल्द ही आपके घर से चली जाएंगी।
Source: Pexel
छिपकलियां दूर भगाने के लिए आप लहसुन को छिलकर अपने घर के कोनों में रख सकते हैं।
Source: Pexel
प्याज और लहसून को पीसकर उसका रस निकाल लें और एक बोटल में रख लें। बस जब भी आपको छिपकलियां दिखे स्प्रे बोटल से छिपकलियों पर स्प्रे कर दें।
Source: naphthalene6390/insta
जहां छिपकलियां आती हैं वहां आप नैफ्थलीन की गोलियां रख सकते हैं, इस उपाय से छिपकली आपके घर से कोसो दूर रहेगी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें