Jun 13, 2025

फोन का स्क्रीन टाइम कम करने की 7 आसान टिप्स

pushpendra kumar

डिजिटल डिटॉक्स टाइम तय करें

हर दिन कुछ घंटे फोन से दूरी बनाएं। जैसे सोने से 1 घंटा पहले स्क्रीन छोड़ दें।

नोटिफिकेशन बंद करें

सोशल मीडिया और गेम्स का नोटिफिकेशन बंद करें ताकि बार-बार चेक करने की आदत छूटे।

स्क्रीन की जगह एक्टिविटी जोड़ें

पढ़ना, वॉक पर जाना, परिवार के साथ समय बिताना या कोई हॉबी अपनाएं।

'नो-फोन' जोन बनाएं

बेडरूम, डाइनिंग टेबल और बाथरूम को नो-फोन जोन घोषित करें।

पेपर का करें इस्तेमाल

पढ़ाई, लिस्ट बनाने या प्लानिंग के लिए नोटबुक का इस्तेमाल करें न कि मोबाइल का।

ब्लू लाइट फिल्टर और स्क्रीन ब्रेक

स्क्रीन पर काम करते वक्त हर 20 मिनट बाद 20 सेकंड के लिए आंखें बंद करें या दूर देखें।

रियल कन्वर्सेशन को प्राथमिकता दें

ऑनलाइन चैट की बजाय दोस्तों या परिवार से आमने-सामने बात करें।

दही के साथ खजूर खाने से सेहत को मिलेंगे चमत्कारी 7 फायदे