Jan 17, 2024

हफ्ते के 7 दिनों तक इस नाश्ते का करें सेवन बीमारियों से रहेंगे दूर

Shahina Noor

सुबह का नाश्ता है जरूरी

सुबह का नाश्ता हमारा पहला भोजन होता है जिससे हम दिन की शुरूआत करते हैं। 10-12 घंटे के फास्ट के बाद सुबह के नाश्ते में हेल्दी फूड्स होना जरूरी हैं।

Source: freepik

नाश्ते में रखें इन बातों का ध्यान

नाश्ते में ऐसे फूड्स को शामिल करें जिसमें सभी पोषक तत्व मौजूद हो जो आपकी अच्छी सेहत के लिए जरूरी हैं।

Source: freepik

रात को हैवी डिनर न करें। इससे अलग आप दलिया खा सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन दलिया वजन कम करने में आपकी काफी मदद कर सकता है। दलिया में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है और प्रोटीन, आयरन की मात्रा काफी अधिक होती है जो आपके वजन को नेचुरल तरीके से कम करने में मदद कर सकता है।

Source: freepik

दूसरे दिन बनाना शेक का करें सेवन

दूसरे दिन के नाश्ते में आप केले के शेक का करें सेवन। केले का शेक पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो बॉडी को फुल डे एनर्जी देता है।

Source: freepik

तीसरे दिन ग्रीन स्मूदी का करें सेवन

बॉडी में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए और पोषक तत्वों की प्राप्ति के लिए आप पालक की स्मूदी का सेवन कर सकते हैं। इस स्मूदी में आप चिया सीड्स,शहद और बेरीज का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

चौथे दिन इडली और सांभर खाएं

सुबह के नाश्ते में आप इडली और सांभर का करें सेवन। इडली में मौजूद चावल में कार्ब्स और सांभर की दाल में प्रोटीन मौजूद होता है। प्रोटीन और कार्ब्स का सेवन बॉडी को हेल्दी रखता है।

Source: freepik

पांचवे दिन खाएं परांठा और दही

सप्ताह के पांचवे दिन आप गेहूं का परांठा और दही खाएं। परांठा से हमें 60% कर्ब्स मिलता है। दही पोषक तत्वों का खज़ाना है। इसका सेवन करने से वजन कंट्रोल रहता है और बॉडी हेल्दी रहती है।

Source: freepik

छटे दिन करें उपमा और पोहा का सेवन

उपमा और पोहा हेल्दी नाश्ता है। आप इसे ज्यादा स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाने के लिए इसमें मटर, प्याज,आलू और अपनी पसंद की सब्जियां मिला सकते हैं।

Source: freepik

सातवे दिन खाएं मूंग दाल का चीला

नाश्ते में मूंग की दाल का चीला खाएं बॉडी हेल्दी रहेगी। जिन लोगों का वजन ज्यादा है और शुगर की बीमारी है वो इसका सेवन करें फायदा होगा।

Source: freepik

कवि न बनते तो आज ये होते कुमार विश्वास