Jun 12, 2024

इन 7 कारणों से बेजान और डल पड़ जाती है आपकी स्किन

Pallavi Kumari

आपकी बेजान और डल स्किन की वजह डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी हो सकती है।

Source: freepik

समय-समय पर चेहरे से डेड सेल्स का सफाया जरूरी है नहीं तो आपकी स्किन डल पड़ सकती है।

Source: freepik

चेहरे को मॉइस्चराइज न करना भी बेजान और डल स्किन की वजह बन सकती है।

Source: freepik

सनडैमेज की वजह से भी आपकी स्किन खराब हो सकती है।

Source: freepik

धूम्रपान या स्मोकिंग करने वालों की स्किन भी बेजान होकर डल पड़ सकती है।

Source: freepik

नींद की कमी भी आपकी स्किन को प्रभावित कर सकती है।

Source: freepik

मेकअप करके सोना या लंबे समय तक चेहरे पर मेकअप लगा रह जाना भी डल स्किन का कारण बन सकती है।

Source: freepik

तो खूब सारा पानी पिएं और ज्यादा से ज्यादा फल व सब्जियां खाएं। इससे हमारी स्किन चमकेगी और स्वस्थ भी रहेगी।

Source: freepik

ये 5 फूड्स गर्मी में करेंगे आपकी गट हेल्थ में सुधार, देखिए लिस्ट