Jan 15, 2025
क्या आपको बीते कुछ दिनों से चीजों पर फोकस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या आप खुद को खोया-खोया महसूस कर रहे हैं?
Source: freepik
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में होता है, जो ब्रेन की हेल्थ को दुरुस्त करता है। इसका सेवन करने से याददाश्त तेज होती है। freepik
Source: freepik
काम पर फोकस न कर पाना नींद की कमी के चलते हो सकता है। ऐसे में हर रोज 7 से 8 घंटे की भरपूर नींद लें। इससे आपका दिमाग तरोताजा रहेगा।
Source: freepik
व्यायाम करने से आपका दिमाग सक्रिय रहता है, जिससे भी चीजों पर बेहतर फोकस करने में मदद मिलती है।
Source: freepik
बॉडी को सही डाइट न मिलने पर हर समय एनर्जी लो रहने लगती है और थकान के कारण भी आप चीजों पर ध्यान नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में स्वस्थ आहार लें जिसमें फल, सब्जियां और प्रोटीन शामिल हो। इससे भी आपका दिमाग स्वस्थ और सक्रिय रखेगा।
Source: freepik
तनाव ब्रेन फॉग या खोया-खोया महसूस करने का एक आम कारण हो सकता है। ऐसे में किसी भी बात का अधिक तनाव लेने से बचें। इसके लिए आप योग या मेडिटेशन की मदद ले सकते हैं।
Source: freepik
कई बार लंबे समय तक काम करने से भी आपको इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप एक छोटा ब्रेक लेकर घूमने जा सकते हैं। पानी पीना न भूलें
Source: freepik
इन सब से अलग बॉडी में पानी की कमी भी आपको कमजोर और थकाऊ महसूस करा सकती है, जिससे भी आप चीजों पर ठीक ढंग से फोकस नहीं कर पाते हैं। ऐसे में खुद को हाइड्रेटेड रखें।
Source: freepik
जिंदगी बदल सकती हैं नीम करोली बाबा की ये 9 खास बातें