Source: Freepik
Sep 20, 2022
Priya Sinha
Source: Freepik
अगर आपके बाल रफ और डल हो गए हैं तो आप अपने बालों को बियर से वॉश करें। इस ट्रिक को ट्राय कर के आप अपने बालों को सिल्की और शाइनी बना सकते हैं।
Source: Freepik
वहीं, लड़कियां नेलपॉलिश की दीवानी होती है। जब कभी आपका नेलपॉलिश रिमूवर खत्म हो चजाए तो आप अल्कोहल से नेलपेंट को आसानी से हटा सकती हैं।
Source: Freepik
कई लोगों को पैरों में खूब पसीना आता है जिसके कारण गंदी बदबू भी आने लगती है। ऐसे में आप अपने पैरों में अल्कोहल लगाएं और फिर कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। इस ट्रिक की मदद से पैरों से बदबू आनी बंद हो जाएगी।
Source: Pexel
अगर आपके घर में लैंप है और उसका ऑयल खत्म हो जाए तो आप अल्कोहल की मदद से लैंप जला सकते हैं।
Source: Freepik
कई बार अलमारी में कपड़े रखें-रखें बदबू मारने लगते हैं। ऐसे में आप पानी में एक कप वोडका मिलाएं और कपड़ों को डुबो दें। 15 मिनट बाद कपड़े सूखने के बाद बदबू चली जाएगी।
Source: Pexel
घर के शीशे साफ करने के लिए भी आप अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें