May 22, 2024

AC-कूलर के बिना भी कमरा रहेगा ठंडा, बस अपनाएं ये ट्रिक्स

Vivek Yadav

इस वक्त दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देश के कई और राज्यों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए लोग AC और कूलर का सहारा लेते हैं।

Source: express-archives

लेकिन आज हम बताएंगे कैसे बिना एसी और कूलर के भी आप अपने कमरे को ठंडा रख सकते हैं।

Source: express-archives

टेबल फैन ट्रिक

गर्मी में कमरे को ठंडा रखने के लिए टेबल फैन के सामने बर्फ से भरा एक बकेट रख दें। इससे हवा बर्फ के ऊपर से गुजरती है जिससे कमरे में ठंडी और ताजी हवा भर जाती है।

Source: Amazon India

एग्जॉस्ट फैन

रात के समय कमरे को ठंडा रखने के लिए पंखा चालू करने के साथ खिड़कियों को खोल दें और किचन का एग्जॉस्ट फैन ऑन कर दें। इससे घर के अंदर की गर्म हवा बाहर और ठंडी हवा अंदर आती रहती है।

Source: pexels

खस शीट

खिड़की पर खस शीट लगा सकते हैं। इसे लगाने के बाद बीच-बीच में पानी डालते रहने से कमरा ठंडा रहता है।

Source: Amazon India

लगाएं पौधे

गर्मी के मौसम में घर में और बालकनी में कुछ पौधे लगाने से भी कमार ठंडा रहता है। स्नेक प्लांट, पीस लिली और स्पाइडर प्लांट जैसे कई और पौधे हैं जिनके घर में रखने से कमरा ठंडा रहता है।

Source: Amazon India

छत पर इस वक्त डालें पानी

शाम को सूर्यास्त होने के बाद कमरे की छत पर पानी डालने से छत की गर्मी बाहर निकल जाती है।

Source: freepik

ऐसा हो बेडशीट का कलर

कमरे को क्रॉस वेंटिलेशन (हवा आने और जाने दें) रखना चाहिए। साथ ही दोपहर में खिड़कियां बंद रखनी चाहिए। वहीं, घर में डार्क कलर के बेडशीट या फिर पर्दे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। डार्क कलर हीट ऑब्जर्व करते हैं।

Source: Amazon India

रोस्टेड चना खाने के फायदे