नए साल को बेहद खास तरीके से मनाने के 6 टिप्स

Image - Pexel

पार्टी में शामिल होने वाले सभी मेंबर्स की एक लिस्ट तैयार कर लें और फिर उसी हिसाब से गेम्स प्लान कर लें। अगर काफी लोग हैं तो कार्ड्स, अंताक्षरी, ट्रूथ एंड डेयर जैसे गेम्स आसानी से प्लान किए जा सकते हैं।

Video - Pexel

अगर आप कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं घर पर भी कैम्पिंग का मज़ा ले सकते हैं। आप चाहें तो अपने घर की बालकनी, छत या गार्डन में टेंट हाउस बनाकर पार्टी को अपने हिसाब से एंज़ॉय कर सकते हैं।

Video - Pexel

अगर आप खाने-पीने के काफी शौकीन हैं तो घर पर इसी का कार्यक्रम रख सकते हैं। अगर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को इनवाइट कर रहे हैं तो उनसे उनकी स्पेशल डिश बनाकर लाने को कहे। इस हिसाब से खाने की काफी वैरायटी मिल जाएगी और सिर्फ होस्ट पर ही सारा काम करने का दबाव भी नहीं पड़ेगा।

Image - Pexel

एक रूम में स्पेस बनाकर म्यूज़िक सिस्टम रख लें और पूरी रात को अपने हिसाब से डांस करते हुए एंजॉय करें। हालांकि, ऐसी पार्टी में आसपास के लोगों का भी थोड़ा ध्यान रखें। अपने गानों की आवाज़ को इतना तेज़ ना रखें कि पड़ोसी परेशानी हो जाएं।

Video - Pexel

अगर आपके घर में या आसपास कोई बड़े-बुज़ुर्ग लोग हैं तो उनके साथ भी थोड़ा वक्त बिताएं। उनकी ज़िंदगी के अनुभवों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।

Video - Pexel

आप नव-वर्ष के मौके पर थीम पार्टी का भी प्लान कर सकते हैं। इससे मूड चेंज हो जाता है और आपकी क्रिएटिविटी भी निखर कर सामने आती है।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel