Feb 02, 2025
हम जब प्यार में होते हैं तो हमें हर चीज खूबसूरत लगती है। ऐसा लगता है मानों हम हवा में हों लेकिन कई बार जरूरत होती है कि हम गुलाबी चश्मों को हटा कर रिश्ता कहां स्टैंड करता है, इस पर नजर डालें।
Source: freepik
कई बार ऐसा होता कि हम उन परेशानियों या लक्षणों को नजरअंदाज कर देतें हैं, जो असलियत में इशारा होते हैं कि रिश्ते में दिक्कत है और ये टिकने वाला नहीं है।
Source: freepik
हम यहां आपको ऐसे 6 लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिससे आपको ये समझने में मदद मिलेगी कि आपका मौजूदा रिश्ता लाइफलॉन्ग टिकेगा या आने वाले समय में टूट जाएगा।
Source: freepik
जब आपको अपने पार्टनर के सामने बहुत सोच-समझकर बोलना पड़े या आपको अपनी भावनाओं को जस का तस रखने में हिचकिचाहट हो तो समझ लें कि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला है।
Source: freepik
जब पार्टनर की मूल पर्सनालिटी से जुड़ी कुछ आदतें या बातें आपको ये महसूस कराएं कि उसे बर्दाश्त करना पड़ रहा है, तो समझ लें कि गड़बड़ी है। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी के बर्दाश्त की सीमा होती है।
Source: freepik
जब रिश्ते को बनाए रखने के लिए आपको अपने मूल स्वभाव या मान्यताओं में बदलाव करना पड़े तो समझ लें रिश्ते की उम्र बहुत लंबी नहीं है।
Source: freepik
जब भी पार्टनर से बहस हो तो ऐसा लगे कि अब तो ब्रेकअप ही हो जाएगा तो समझ लें ये पार्टनर आपका लाइफ पार्टनर नहीं हो सकता है।
Source: freepik
जब आपका पार्टनर आपकी कही हुई बातों का सम्मान ना करे ना ही उसे सुनने और समझने में दिलचस्पी दिखाए, केवल अपनी धारणाएं आप पर थोपे तो समझ लें कि रिश्ता चलने वाला नहीं है।
Source: freepik
वैसे रिश्ते कभी लाइफलॉन्ग नहीं चलते जिसमें पार्टनर एक-दूसरे के सपनों का सम्मान नहीं करते और उन्हें उसे पूरा करने के लिए अपको प्रत्साहित ना करते हों।
Source: freepik
Disclaimer: यहां लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। अपने रिश्ते को मजबूत बनाने या रिश्ते से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अपने पार्टनर से खुलकर बात जरूर करें।
Source: freepik
सावधान! रात में एक्सरसाइज करने से होते हैं ये 8 नुकसान