Apr 20, 2024

डेस्क जॉब बढ़ा रही है मोटापा? ये आसान तरीके अपनाकर रखें खुद को फिट

Shreya Tyagi

वजन को कंट्रोल में रखें

इन सब से अलग अतिरिक्त वजन होने पर भी कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है। ऐसे में अपने वजन को संतुलित रखें। इसके लिए आप हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल अपना सकते हैं।

Source: freepik

बता दें कि वॉक के दौरान आप कितनी देर में कितनी कैलोरी बर्न करते हैं, ये व्यक्ति के वजन पर काफी हद तक निर्भर करता है।

Source: freepik

वहीं, 8-9 घंटे की शिफ्ट करने के बाद कई बार शख्स इतना थक जाता है कि वह चाहकर भी अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाता है। ऐसे में धीरे-धीरे बढ़ता वजन मोटापे में तब्दील होने लगता है।

Source: freepik

अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं। ये टिप्स वजन को संतुलित कर मोटापे से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकती हैं।

Source: freepik

डेस्क जॉब में फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है, जो बढ़ते वजन के अहम कारणों में से एक है। ऐसे में हर दो घंटे में 5 से 10 मिनट का समय निकालें और थोड़ी वॉक या स्ट्रेचिंग कर लें। साथ ही खासकर लंच करने बाद 10 मिनट वॉक जरूर करें।

Source: freepik

अपनी डाइट पर खास ध्यान दें। ऑफिस की कुर्सी पर बैठे-बैठे कुछ भी अनहेल्दी खाने से बचें। खासकर स्नैक के तौर पर तली-भुनी चीजों का सेवन न करें। इससे अलग आप पोहा, ताजे फल या नट्स आदि खा सकते हैं।

Source: freepik

ग्रीन टी

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है, जो लिवर की कार्यप्रणाली में सुधार करते हैं और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं।

Source: freepik

बता दें कि पानी की कमी भी वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हो सकती है। शरीर में पानी की कमी से आपका एनर्जी लेवल लो हो जाता है, साथ ही आपको भूख भी ज्यादा लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा दिमाग यह समझ नहीं पाता है कि उसे भोजन की जरूरत है या पानी की। इसके चलते आप खाना ज्यादा खाते हैं जो वजन बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में समय-समय पर पानी पीते रहें।

Source: freepik

इससे अलग काम का अधिक स्ट्रेस लेने से बचें। स्ट्रेस लेने से बॉडी में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ाने लगता है, जिससे भूख का एहसास अधिक होता है, ऐसे में आप ओवरइटिंग करना शुरू कर देते हैं, जो फिर मोटापे का कारण बनता है। ऐसे में फिट रहने के लिए खुद को किसी भी तरह के तनाव से दूर रखें।

Source: freepik

अगर जान गए इन सब्जियों के छिलकों के फायदे तो फेंकने से पहले हजार बार सोचेंगे