Jan 09, 2024
सर्दी का मौसम अधिकतर लोगों के मन को भाता है।
Source: freepik
हालांकि, इस मौसम में लोग ठंड के चलते खुद को अधिक सुस्त भी महसूस करते हैं, जिसका असर फिर उनके काम पर नजर आता है।
Source: freepik
अगर आप भी इस तरह की स्थिति का सामना करते हैं और सर्दी के मौसम में हमेशा रहने वाली सुस्ती से आजादी चाहते हैं, तो यहां हम आपको 5 ऐसे फल बता रहे हैं, जिनका खाली पेट सेवन आपको दिनभर एनर्जेटिक बने रहने में मदद करेगा।
Source: freepik
संतरा, ग्रेपफ्रूट और मौसंबी जैसे खट्टे फलों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ-साथ दिनभर आपको एनर्जेटिक महसूस करने में मदद करता है।
Source: freepik
केला कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम और विटामिन B6 का बेहतरीन स्रोत है। ऐसे में इसका सेवन भी शरीर को एनर्जी देने में मदद कर सकता है।
Source: freepik
सेब में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर पाया जाता है। ऐसे में रोजाना एक सेब का सेवन बॉडी में ताकत देने के साथ ही आपको बीमारियों से भी दूर रखता है।
Source: freepik
जर्नल ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड केमिस्ट्री के मुताबिक, स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी और फॉलेट जैसे तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देने में मदद करते हैं।
Source: freepik
इन सब के अलावा अनार में भी पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो एनर्जी लेवल को बूस्ट करने का काम करते हैं। ऐसे में जो लोग थोड़ा काम करके जल्दी थक जाते हैं, उन्हें नियमित तौर पर अनार खाने की सलाह दी जाती है।
Source: freepik
गुलमर्ग में इस साल अबतक क्यों नहीं पड़ी बर्फ? तस्वीरों में देखें कैसा है नजारा