Jan 21, 2024
आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और उसपर अनहेल्दी खानपान के चलते लोग तेजी से गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इनमें भी दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा अधिक देखने को मिलता है।
Source: freepik
यही वजह है कि बीते कुछ समय से कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक से हुई मौत के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
Source: freepik
हालांकि, जिस तरह गलत खानपान का आपके दिल पर बेहद खराब असर पड़ता है, ठीक उसी तरह खानपान में कुछ खास चीजों को शामिल कर हार्ट हेल्थ का ख्याल भी रखा जा सकता है।
Source: freepik
इसी कड़ी में यहां हम आपको अच्छी हार्ट हेल्थ के लिए 5 सुपरफूड बता रहे हैं, जिनका सेवन आपको कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है।
Source: freepik
पॉलीफेनोल्स, विटामिन्स और फाइबर जैसे एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर, जामुन रक्त वाहिकाओं के काम में सुधार और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मददगार हैं। ऐसे में दिल की सेहत का ख्याल रखने के लिए आप इन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
Source: freepik
ओट्स बीटा-ग्लूकन जैसे घुलनशील फाइबर से भरपूर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है, जिससे हृदय रोग का खतरा भी बेहद कम हो जाता है। फाइबर से भरपूर ओट्स ब्लड शुगल लेवल को स्थिर बनाए रखने और स्वस्थ पाचन तंत्र को बढ़ावा देने में भी मदद करता है, जिससे भी हृदय स्वास्थ्य को लाभ होता है।
Source: freepik
पोषक तत्वों से भरपूर और हृदय के लिए स्वस्थ वसा युक्त, नट्स भी खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को कम करने में मदद करते हैं। ऐसे में आप अपनी डाइट में मुट्ठीभर मेवे को शामिल कर दिल की सेहत का ख्याल रख सकते हैं।
Source: freepik
शकरकंद में पोटैशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार है। पोटैशियम युक्त खाद्य पदार्थों को रक्तचाप को कम करने, हृदय की लय को स्थिर रखने और कार्डियक अरेस्ट के जोखिम को कम करने में लाभकारी माना गया है।
Source: freepik
इन सब के अलावा ग्रेपफ्रूट का सेवन करने से भी ट्राइग्लिसराइड्स और खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही इसनें पोटैशियम भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो हार्ट के लिए बेहद फायदेमंद है।
Source: freepik
बेहद स्टाइलिश हैं शोएब मलिक की दूसरी पत्नी सना, Photos देख हार बैठेंगे दिल