Jan 15, 2024
आमतौर पर पीरियड्स का डिले होना प्रेग्नेंसी की ओर संकेत माना जाता है।
Source: freepik
हालांकि, बार-बार पीरियड्स मिस होने के पीछे प्रेग्नेंसी से अलग भी कई सामान्य और गंभीर कारण हो सकते हैं।
Source: freepik
वहीं, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आपको इसके कारणों का पता होना चाहिए। आइए जानते हैं कि पीरियड्स लेट होने की क्या मुख्य वजहें हो सकती हैं-
Source: freepik
पीरियड लेट दो ही समय पर सामान्य हो सकते हैं, पहला जब पीरियड्स शुरू हुए हों और दूसरा जब आपका मेनोपॉज का समय हो, लेकिन अगर इनके अलावा भी आपके पीरियड्स बहुत समय तक डिले रहें, तो समझ लें कि ये नॉर्मल नहीं है।
Source: freepik
किसी भी चीज का अधिक स्ट्रेस लेने के चलते ऐसा हो सकता है। अधिक स्ट्रेस के चलते शरीर में हार्मोन्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और ये लेट पीरियड की वजह बनता है।
Source: freepik
पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की स्थिति में आपके हार्मोन्स इंबैलेंस हो जाते हैं जिसके चलते ओवरीज में सिस्ट बनने लगते हैं। इस स्थिति के कारण ओवुलेशन होना कम हो सकता है या बिल्कुल बंद भी हो सकता है।
Source: freepik
अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए ज्यादातर महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती हैं। आज के समय में मार्केट में तमाम तरह के कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स मौजूद हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग अगर आप किसी प्रकार की क्रोनिक बीमारी जैसे डायबिटीज या थायराइड से पीड़ित हैं, तो भी आपकी साइकिल अनियमित हो सकती है।
Source: freepik
शादी के फंक्शन के लिए खरीदने वाली हैं स्टाइलिश लहंगा? यहां देखें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड