Jan 16, 2024
आज के समय में खराब जीवनशैली और बाहर का ज्यादा ऑयली और अनहेल्दी खाना खाने के चलते अधिकतर लोग कब्ज की समस्या से परेशान हैं।
Source: freepik
इस तरह का फूड अंतों में गंदगी जमाने का कारण बनता है, जिससे मल त्यागने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और कब्ज की समस्या व्यक्ति को घेर लेती है।
Source: freepik
वहीं, अगर आप भी कब्ज से परेशान हैं, तो यहां हम आपको 5 ऐसे पाउडर बता रहे हैं, जिनका सेवन आपको कब्ज की समस्या से काफी हद तक राहत दिला सकता है।
Source: freepik
कब्ज से निजात पाने के लिए आप रात को सोने से पहले पीली हरड़ को भूनकर उसका पाउडर तैयार कर हल्के गुनगुने पानी के साथ खा सकते हैं। इससे आपको सुबह मल त्यागने में आसानी होगी।
Source: freepik
शुंठी या सौंठ पाउडर का सेवन पाचन को बढ़ावा देकर मल त्यागने की क्रिया को आसान बनाता है, जिससे कब्ज की समस्या से राहत मिल जाती है। सूखी अदरक से बने पाउडर को शुंठी या सौंठ कहा जाता है।
Source: freepik
सौंफ और मिश्री को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण के रूप में इसका सेवन करें। सौंफ के सेवन से गैस्ट्रिक एंजाइमों का उत्पादन करने में मदद मिलती है, जो पाचन प्रक्रिया को मजबूत बनाते हैं। साथ ही ये एंजाइम मल त्याग को भी बढ़ावा देते हैं।
Source: freepik
त्रिफला में पाए जाने वाले माइल्ड लेक्सेटिवेंस और एंटीऑक्सीडेंट्स पेट से संबंधित हर तरह की समस्याओं को दूर कर अंत में जमा गंदगी को पिघलाकर बाहर निकाल देने का काम करते हैं, आप सादे पानी के साथ त्रिफला पाउडर का सेवन कर सकते हैं।
Source: freepik
इन सब के अलावा सूखी नीम की पत्तियों को हल्दी में मिलाकर इसका सेवन भी कब्ज से राहत दिला सकता है। नीम और हल्दी का सेवन करने से आपकी आहार नली हमेशा साफ रहती है। खाली पेट ये दोनों चीजें आपके सिस्टम को क्लीन करती हैं।
Source: freepik
सर्दी में रोज खाएं ये 5 फूड, शीशे जैसी दमकने लगेगी स्किन