Jun 10, 2023shreya-tyagi
Source: Freepik
गर्मियों के मौसम में अंडरआर्म्स से पसीना आना आम बात है। हालांकि, पसीने से होने वाली बदबू कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाती है।
ज्यादा पसीना आने से हार्मफुल बैक्टीरियाज पैदा होते हैं जिसके कारण पसीने में बदबू आने लगती है।
अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं इस बदबू से कैसे छुटकारा पाया जाए।
अंडरआर्म्स में पसीने से छुटकारा पाने के लिए आप नहाते वक्त लूफा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लूफा डेड स्किन को हटाकर स्किन पोर्स को बंद करने में मदद करता है। क्लीन पोर्स होने की वजह से आपको कम पसीना आएगा।
वहीं, पसीने से आने वाली बदबू को कम करने के लिए आप डियोड्रंट की जगह एंटीपर्सपिरेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंटीपर्सपिरेंट अंडरआर्म्स में पसीने की ग्रंथियों को ब्लॉक करने में असरदार साबित हो सकता है।
अंडरआर्मस की बदबू से निजात पाने के लिए आप लंवेडर ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खूशबू से आप पूरा दिन फ्रेश फील करेंगे।
टी ट्री ऑयल के एस्ट्रिंजेंट और एंटी माइक्रोबियल गुण अंडरआर्म्स के पोर्स को बंद कर बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार साबित हो सकते हैं।
इन सब के अलावा नारियल का तेल भी गंध पैदा करने वाली कीटाणुओं को खत्म करने में असरदार साबित हो सकता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें