Apr 02, 2024

बॉडी में दिखें ये लक्षण तो समझ जाएं बिगड़ रही है आंत की सेहत

Shreya Tyagi

सेहतमंद रहने के लिए गट हेल्थ का सही रहना बेहद जरूरी है।

Source: freepik

पाचन रहता है दुरुस्त

अगर आप खराब पाचन से परेशान रहते हैं, तो पान की पत्तियों का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। पान की पत्तियां आवश्यक तेलों से भरपूर होती हैं जो पाचन एंजाइमों की रिहाई कर पाचन को बढ़ावा देती हैं।

Source: freepik

इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपनी गट हेल्थ का अंदाजा लगा सकते हैं और किसी तरह की गड़बड़ होने से पहले ही समय रहते उसे सुधार भी सकते हैं।

Source: freepik

शरीर में कैल्शियम की कमी से इनेमल कमजोर हो सकता है, जिससे दांतों की सड़न, कैविटी और दांतों की संवेदनशीलता जैसी दंत समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

Source: freepik

मीठे की बहुत ज्यादा क्रेविंग होना खराब गट हेल्थ की ओर इशारा हो सकता है। ज्यादा शुगर पेट में बैड बैक्टीरिया का स्तर को बढ़ाने का काम करती है।

Source: freepik

कुछ भी खाने-पीने के बाद उल्टी आना, जी मचलना या उबकाई जैसा महसूस होना आंतों में गड़बड़ी की ओर संकेत हो सकता है। इस स्थिति में तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह लेना जरूरी हो जाता है।

Source: freepik

अगर बिना डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव किए भी आपका वजन घट या बढ़ रहा है, तो ये भी आंतों से जुड़ी समस्या की ओर संकेत हो सकता है।

Source: freepik

इन सब से अलग शरीर पर ड्राईनेस अधिक बढ़ जाना और माथे पर छोटे-छोटे पानी भरे दाने होना भी आंतों में गड़बड़ की ओर इशारा हो सकता है।

Source: freepik

गर्मी में Diabetes कंट्रोल करना चाहते हैं तो इन 5 सीजनल फ्रूट्स का करें सेवन, कमजोरी और थकान भी होगी दूर