Jun 29, 2023shreya-tyagi
Source: Freepik
बारिश के समय में मच्छरों का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है।
ये आपकी नींद में तो खलल डालते ही हैं, साथ ही मच्छरों के आसपास मंडराने से डेंगू, मलेरिया और येलो फीवर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।
ऐसे में अगर आपकी रात भी केवल मच्छर भगाने में ही बीत जाती है, तो आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से जिद्दी मच्छरों को घर से छूमंतर कर सकते हैं।
इसके लिए सोने से कुछ समय पहले कमरे में एक कपूर की टिक्की जलाकर रख दें और कमरे की हर खिड़की और दरवाजे को अच्छे से बंद कर दें।
अगर आप खुली छत के नीचे सोते हैं, तो मच्छर भगाने में गेंदे के फूल की मदद ले सकते हैं। इसकी खुशबू आपको मच्छर के साथ कई अन्य तरह के कीड़ों से भी बचाएगी।
तुलसी का पौधा भी घर में आने वाले मच्छरों को दूर भगाने में सहायक होता है। ऐसे में आप इसके रस को शरीर पर लगाकर सो सकते हैं।
मच्छर दूर भगाने के लिए आप अपने कमरे में लैवेंडर ऑयल का छिड़काव कर सकते हैं, इसकी खुशबू से एक भी मच्छर आसपास नहीं आएगा।
इन सब के अलावा सोयाबीन का तेल भी मच्छरों को दूर भगाने में मदद करता है। सोने से पहले आप इसे बॉडी पर लगा सकते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें