Jan 29, 2024
सुबह जल्दी उठने के सेहत पर कई फायदे हैं। ये बात आप अक्सर सुनते आए होंगे।
Source: freepik
हालांकि, अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें सुबह उठने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
Source: freepik
अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो यहां हम आपको 5 ऐसी कमाल की टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप भी सुबह जल्दी उठने वाले लोगों में शामिल हो जाएंगे। आइए जानते हैं कैसे-
Source: freepik
सबसे पहले सोने और जागने का एक टाइम सेट कर लें। अगर आप लगातार 5 दिनों तक एक ही समय पर सोएंगे और एक ही समय पर उठेंगे तो इससे आपकी बॉयलॉजिक क्लॉक भी सेट हो जाती है और फिर आपकी नींद खुदबखुद एक निश्चित समय पर खुलने लगती है।
Source: freepik
खाना खाने के बाद कम से कम 10 मिनट तक वॉक जरूर करें। भोजन के बाद टहलने जैसी हल्की शारीरिक गतिविधि से एक्सट्रा ग्लूकोज को अवशोषित करने में मदद कर सकती है, जिससे पोस्ट मील ब्लड शुगर लेवल को कम किया जा सकता है।
Source: freepik
रात को सोने से पहले हैवी डिनर ने लें। साथ ही बेड पर जाने से करीब 2-3 घंटे पहले तक चाय और कॉफी का सेवन भी न करें। इससे आपकी नींद में खलल पड़ सकती है, जिससे फिर सुबह उठने में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Source: freepik
सुबह एक बार आंख खुलने पर तुरंत ही बिस्तर से उठ जाएं। लंबे समय तक बिस्तर पर लेटे रहने से भी आपको आलस घेर सकता है, जिससे फिर उठने में कठिनाई होती है।
Source: freepik
इन सब के अलावा रोज सुबह के लिए एक टास्क तैयार कर लें। सुबह-सुबह कोई अर्जेंट काम करना होता है, तो नींद खुल ही जाती है। ऐसे में सुबह करने के लिए कोई काम फिक्स कर लें। इससे भी आप सुबह जल्दी उठ पाएंगे।
Source: freepik
अपने बच्चे को दे सकते हैं गणपति बप्पा के ये यूनीक और मॉडर्न नाम