Mar 02, 2024

शराब की लत छुड़ाना चाहते हैं तो रोज खाना शुरू कर दें 5 चीजें

Shreya Tyagi

क्या आप भी शराब की लत को छोड़ना चाहते हैं लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ऐसा कर नहीं पा रहे हैं?

Source: freepik

गौरतलब है कि शराब का अधिक सेवन सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। ये आपकी ओवरऑल हेल्थ पर बेहद खराब असर डालती है।

Source: freepik

इसी कड़ी में पोषण विशेषज्ञ और वेट लॉस कोच सिमरन खोसला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर कुछ ऐसे खास फूड्स के बारे में बताया है, जो शराब पीने की लत को काफी हद तक कम करने में मददगार हो सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

Source: freepik

लिस्ट में पहला नंबर आता है चुकंदर का। न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, चुकंदर डिटॉक्सिफाइंग प्रॉपर्टी से भरपूर होता है, जो लिवर के कार्य में सहायता कर, बॉडी से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे शराब पीने की इच्छा कम हो जाती है।

Source: freepik

विटामिन सी से भरपूर, खट्टे फल शराब की लत छुड़ाने में मददगार हो सकते हैं। आप इन्हें अपने डेली डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। खट्टे फल प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ डैमेज सेल्स की मरम्मत में भी सहायता करते हैं।

Source: freepik

ब्रोकोली पोषक तत्वों का पावरहाउस है, जो समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है और बॉडी को आवश्यक विटामिन प्रदान करती है, जिससे शरीर को शराब के प्रभाव से उबरने में मदद मिलती है।

Source: freepik

पोषण विशेषज्ञ के मुताबिक, प्रोटीन रिच फूड शराब की लालसा को कम करने में मददगार हो सकते हैं। ऐसे में आप मीट, टोफू, दाल, आदि को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

Source: freepik

इन सब से अलग एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर, बैरिज ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम कर, शराब छोड़ने के बाद शरीर के उपचार यात्रा में सहायता करते हैं, जिससे भी आपको दोबारा इसका सेवन करने की इच्छा नहीं होती है।

Source: freepik

रतन टाटा के ये अनमोल विचार आपको कामयाबी तक पहुंचा देंगे