Jul 07, 2024

मानसून में खाली पेट पिएं ये ड्रिंक्स, एक बार भी नहीं पड़ेंगे बीमार!

Shreya Tyagi

बारिश का मौसम चिलचिलाती गर्मी से राहत देने का काम करता है, हालांकि इस मौसम में बीमारियों का खतरा भी उतना ही बढ़ जाता है।

Source: freepik

बारिश के चलते नमी बढ़ जाती है, जिसके कारण वातावरण में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। यही वजह है कि खासकर बारिश के मौसम में वायरल संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

Source: freepik

इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका खाली पेट नियमित तौर पर सेवन आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मददगार साबित हो सकता है और ऐसे में आप बार-बार बीमार पड़ने से बच सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

Source: freepik

हल्दी की चाय

हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण इम्यूनिटी को बढ़ाकर आपको बीमारियों के खतरे से दूर रख सकते हैं।

Source: freepik

तुलसी की हर्बल टी

तुलसी के पत्तों में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, फ्लेवोनॉयड्स और एंटी-वायरल गुण मौजूद होते हैं, जो सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं, साथ ही ये किसी भी तरह के संक्रमण से भी बचाव करने में भी असरदार हैं।

Source: freepik

अदरक का पानी

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो इम्युनिटी को बूस्ट करने के साथ-साथ सूखी खांसी और जुकाम से राहत दिलाने में भी मदद करते हैं।

Source: freepik

अजवाइन, लौंग और काली मिर्च की हर्बल टी

इसके लिए अजवाइन, लौंग और काली मिर्च को एक गिलास पानी में तब तक उबाल लें, जब तक पानी आधा न रह जाए। ये तीनों ही मसाले प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर होते हैं। अजवाइन पाचन में सहायता कर सकती है, जबकि लौंग और काली मिर्च में संभावित एंटीबैक्टीरियल प्रभाव होते हैं।

Source: freepik

मुलेठी का पानी

इन सब से अलग आप पानी में मुलेठी को उबालकर भी पी सकते हैं। इससे न केवल आपको सर्दी-जुकाम, बहती नाक, खांसी में आराम मिलता है बल्कि इम्यूनिटी भी बढ़ती है।

Source: freepik

स्विमिंग करते हैं तो ऐसे रखें स्किन और बालों का ख्याल