Mar 26, 2024
खराब पाचन आज के समय में हर उम्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।
Source: freepik
ये तरीके पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
Source: freepik
इसके अलावा कई बार खाने के समय में बदलाव होने पर भी व्यक्ति को पेट से जुड़ी इन परेशानियों से जूझना पड़ता है। वहीं, अगर आप भी अक्सर इस तरह की समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो यहां हमको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, ये टिप्स पाचन को बेहतर कर गैस और एसिडिटी की परेशानी से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकती हैं।
Source: freepik
पाचन को बेहतर बनाने और गैस-एसिडिटी की परेशानी से निजात पाने के लिए अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी पीकर करें।
Source: freepik
सौंफ एक प्राकृतिक डिटॉक्सिफायर है। इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और खनिजों का एक समृद्ध स्रोत होता है, जो तेजी से कैलोरी बर्न करने में मदद करता है।
Source: freepik
खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से बचें। इससे अलग आप भोजन के करीब 10 मिनट बाद गुनगुना पानी पी सकते हैं। ये पाचन को बढ़ावा देता है, जिससे आपको गैस-एसिडिटी की समस्या नहीं होती है। इससे अलग आप भोजन के साथ दही या छाछ का सेवन कर सकते हैं।
Source: freepik
अधिक देर तक भूखे न रहें। खाना स्किप करने या देर तक भूखा रहने से पेट खाली रहता और ऐसे में पेट में जरूरत से अधिक एसिड बनने लगता है। ऐसे में खाने का एक समय तय कर लें और उस वक्त पर भोजन जरूर करें।
Source: freepik
हाई यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए कॉफी पीना फायदेमंद साबित हो सकता है। कॉफी में कुछ ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं जो बॉडी में मौजूद प्यूरिन को तोड़ते हैं। इसके चलते यूरिक एसिड बनने की स्पीड स्लो हो जाती है और आपको राहत मिलती है।
Source: freepik
आप भी तो खाली पेट नहीं खाते केला, हो सकती हैं ये समस्याएं