घर पर कारपेट साफ करने का आसान तरीका
Image - Pexel
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लगभग हर घर में कारपेट का सजावट एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जब भी ठंड में फर्श होम डेकोर की बात होती है, तो उसमें कारपेट को ज़रूर शामिल किया जाता है।
Video - Pexel
ठंड के मौसम में कारपेट को साफ करना एक टफ काम है, लेकिन कुछ आसान टिप्स ऐसे हैं जिसे जानने के बाद आप आसानी से कारपेट को एकदम पहले जैसा चमका सकती हैं। तो आइये जानते हैं -
Image - Pexel
किसी भी समय में कारपेट को साफ करने का सबसे आसान तरीका है वैक्यूम से साफ करना। इससे कारपेट पर लगे दाग के अलावा सभी डर्ट को क्लीन करने में मदद मिलेगी।
Video - Pexel
कारपेट पर लगे किसी भी तरह के दाग को आप नींबू की मदद से आसानी से साफ कर सकती हैं। कारपेट पर लगे दाग को हटाने के लिए आप उस जगह एक नींबू को निचोड़कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद आप सफेद ब्लॉटिंग पेपर की मदद से उसे साफ कर दें। इससे दाग आसानी से हट जायेंगे और कारपेट पहले जैसा चमक उठेगा।
Video - Pexel
अगर कारपेट पर सॉस, चाय, चटनी या किसी सॉफ्ट ड्रिंक या पालतू जानवर के पैरों के निशान नहीं हट रहे हैं, तो आप सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, इसके लिए आप सफ़ेद सिरके और पानी का घोल तैयार कर लीजिये और कारपेट पर लगे दाग पर इस घोल को डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। साफ करने के कुछ मिनट बाद दाग आपको नहीं दिखेंगे।
Video - Pexel
वहीं, अमोनिया के घोल को भी कारपेट पर लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप अमोनिया के घोल को किसी बोतल में डालकर दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और कुछ देर बाद पानी से साफ कर कर लें। इससे दाग आसानी से हट जायेंगे और कारपेट एकदम नया दिखेगा।
Image - Instagram
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel