Jan 22, 2024

बार-बार टूट जाते हैं नाखून? इन आसान तरीकों से नेल्स को बनाएं मजबूत

Shreya Tyagi

नाखून आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

Source: freepik

यही वजह है कि अधिकतर महिलाएं लंबे नेल्स रखना पसंद करती हैं।

Source: freepik

हालांकि, कई बार महिलाओं की शिकायत होती है कि वे चाहे कितना ही संभालकर काम क्यों न करें, उनके नेल्स अक्सर ही बीच से टूट जाते हैं।

Source: freepik

अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बता रहे हैं, जो नेल्स को मजबूत बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं।

Source: freepik

कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि शरीर में बायोटिन की कमी होने से नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में आप नेल्स की मजबूती के लिए केला, मशरूम, सूखे मेवे, साबुत अनाज, पत्तागोभी जैसे फूड खा सकते हैं, इनमें प्राकृतिक रूप से बायोटिन पाया जाता है।

Source: freepik

मबजूत नेल्स पाने के लिए आप नाखूनों पर ऑलिव ऑयल से मसाज कर सकते हैं। इस तेल में विटामिन ई की अच्छी मात्रा मौजूद होती है, जो नाखूनों को मजबूत बनाने में मददगार हो सकती है।

Source: freepik

एक बाउल में संतरे का रस लें और उसमें अपने हाथों को 10-15 मिनट के लिए डुबाकर रखें। इसके बाद साफ पानी से हाथ धो लें। बता दें कि एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर संतरे का रस नाखून मजबूत करने में आपकी मदद कर सकता है।

Source: freepik

पेट्रोलियम जेली से नाखूनों और क्यूटिकल्स की मसाज करने से भी नेल्स को मजबूती मिल सकती है। आप रोज रात सोने से पहले इस तरीके को अपना सकते हैं।

Source: freepik

इन सब के अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। शरीर हाइड्रेटेड है तो नाखून प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइज रहते हैं और इस तरह ये आसानी से टूटते नहीं हैं।

Source: freepik

वजन कंट्रोल करना चाहते हैं तो 100 ग्राम रोज़ अमरूद खाएं