Jan 14, 2025

इन 5 तरीकों से करें असली और नकली घी की पहचान

Shreya Tyagi

घी खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स भी डाइट में घी को शामिल करने की सलाह देते हैं।

Source: freepik

हालांकि, आज के समय में बाजार में शुद्ध घी ढूंढना मानो टेढ़ी खीर हो गया है। अधिकतर कारोबारी ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए घी में धड़ल्ले से मिलावट कर रहे हैं।

Source: freepik

वहीं, मिलावटी घी सेहत को कई गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ खास बातें बता रहे हैं, जिनपर ध्यान देकर आप बेहद आसानी से असली और नकली घी की पहचान कर सकते हैं।

Source: freepik

रंग और बनावट पर ध्यान दें

बता दें कि शुद्ध घी सुनहरा और दानेदार होता है, जबकि नकली घी का रंग हल्का पीला होने के साथ-साथ ये बहुत चिकना हो सकता है। ऐसे में घी के रंग और बनावट पर ध्यान दें।

Source: freepik

सूंघकर देखें

असली घी में एक खास तरह की अखरोट जैसी खुशबू होती है। ऐसे में अगर घी की गंध बेस्वाद या अजीब लगे, तो यह संभवतः मिलावटी है।

Source: freepik

गर्म कर देखें

घी को गर्म कर देखें। शुद्ध घी एक समान पिघलता है, जबकि नकली घी परतों में अलग हो सकता है।

Source: freepik

फ्रिज में रखकर देखें

घी को फ्रिज में ठंडा करें। शुद्ध घी समान रूप से जमता है, जबकि मिलावटी घी में जमाने के समय भी असमान परतें बन सकती हैं।

Source: freepik

आयोडीन टेस्ट

घी में आयोडीन का घोल मिलाएं। शुद्ध घी में कोई परिवर्तन नहीं होता है लेकिन अगर घी नकली है तो आयोडीन मिलाने से इसका रंग नीला हो सकता है, जिससे स्टार्च की मिलावट का पता चल सकता है।

Source: freepik

शरीर के इन 11 हिस्सों की नियमित जांच है जरूरी, वरना लापरवाही पड़ सकती है भारी!