सर्दी में पपड़ीदार होठों से होना पड़ता है शर्मिंदा? इन 5 घरेलू टिप्स से गुलाब की पंखुड़ियों जैसे हो जाएंगे मुलायम

Jan 07, 2024 shreya-tyagi

Source: Freepik

सर्दियों के मौमस में रूखे और फटे होंठों की समस्या आम है।

रूखे, फटे होंठ आपकी खूबसूरती में तो दाग लगाने का काम करते ही हैं, इसके अलावा कई बार व्यक्ति को बोलने और हंसने में तेज दर्द का सामना भी करना पड़ता है।

अगर आप भी इस परेशानी से गुजर रहे हैं और रूखे होंठों ने आपकी मुस्कान को छीन लिया है, तो यहां हम कुछ बेहद असरदार नुस्खे बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप कुछ ही समय में गुलाब की पंखुड़ियों जैसे मुलायम होंठ पा सकते हैं।

सोने से पहले होंठ पर मलाई लगाकर उंगली की मदद से करीब 2 मिनट तक मसाज करें। इसे रात भर होंठों पर लगा रहने दें और सुबह नॉर्मल पानी से धो लें। मलाई नेचुरल मॉइश्चराइर की तरह काम कर कुछ ही दिनों में आपके होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने में मदद करेगी।

फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो होंठों को फटने और सूखने से बचाने में असरदार साबित हो सकता है।

नारियल तेल से मसाज करने पर भी होंठों की ड्राईनेस दूर हो सकती है। दरअसल, नारियल का तेल नेचुरल मॉइश्चराइर की तरह काम करता है। ऐसे में ये बेहद जल्द फटे होंठों को हील कर उन्हें मुलायम बनाने में आपकी मदद कर सकता है।

आप दो चुटकी शक्कर में दो बूंद शहद मिलाकर होंठों पर स्क्रब की तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होंठों से निकलने वाली डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा, साथ ही होंठ मुलायम होंगे।

इन सब के अलावा गुलाब जल में ग्लिसरीन मिक्स करके होंठों पर लगाने से भी ड्राई लिप्स की समस्या से राहत मिल सकती है।