Mar 31, 2024
क्या आप भी सिर से पपड़ी की तरह झड़ने वाले डैंड्रफ से परेशान हैं?
Source: freepik
अगर हां, तो बता दें कि आपके खानपान की कुछ आदतें भी डैंड्रफ का कारण हो सकती हैं।
Source: freepik
वहीं, इन आदतों के चलते लाख कोशिश करने के बाद भी डैंड्रफ से छुटकारा नहीं मिल पाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही बैड फूड हैबिट्स के बारे में बता रहे हैं।
Source: freepik
ज्यादा शुगर और प्रोसेस्ड फूड का सेवन स्कैल्प पर सूक्ष्मजीवों के संतुलन को बिगाड़ सकता है। दरअसल, रिफाइंड शुगर और प्रोसेस्ड कार्बोहाइड्रेट से भरपूर आहार मालासेज़िया के विकास को बढ़ावा देता है, जो रूसी से जुड़ा होता है। ऐसे में इस तरह के भोजन का अधिक सेवन करने से बचें।
Source: freepik
ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थों के अपर्याप्त सेवन करने से भी स्कैल्प पर सूखापन बढ़ने लगता है, जिससे रूसी बढ़ सकती है। ऐसे में डाइट में अखरोट, फैटी फिश, अलसी के बीज आदि ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल कर रूसी के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।
Source: freepik
जिंक और विटामिन बी, विशेष रूप से बी 6 (पाइरिडोक्सिन), बी 7 (बायोटिन) और बी 12 की कमी भी स्कैल्प पर रूसी के लक्षणों को बढ़ा सकती है। ऐसे में अपनी डाइट में इन जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर आहार को शामिल करें।
Source: freepik
अगर आपका पाचन खराब रहता है, तो डेयरी प्रोडक्ट्स के बहुत अधिक सेवन से बचें। खासकर दूध का सेवन ज्यादा न करें। पाचन में गड़बड़ी होने पर दूध में मौजूद प्रोटीन को पचाना कठिन हो जाता है। ऐसे में इसे पीने से मल त्याग करने में परेशानी के साथ-साथ पेट में गैस और दर्द की समस्या भी आपको घेर सकती है।
Source: freepik
इन सब से अलग पाचन खराब होने पर शराब के सेवन से भी बचें। शराब पेट की परत को प्रभावित कर सकती है, जिससे पेट में एसिड का उत्पादन बढ़ सकता है। साथ ही ये आपकी बॉडी को डिहाइड्रेड करने का काम भी करती है, जिससे भी पाचन पर खराब असर पड़ता है।
Source: freepik
मां-बाप की इन मामूली गलतियों की वजह से जिद्दी और गुस्सैल बनते हैं बच्चे