Jan 29, 2024

रात के खाने में भूलकर भी नहीं करें ये 5 गलतियां, वरना बिगड़ सकती है सेहत

Shahina Noor

रात के खाने के समय आप भी करते हैं ये गलतियां

रात का खाना हमारा आखिरी भोजन होता है जिसका सेवन समय पर करना जरूरी है। हम रात का खाना आधी रात में खाते हैं जो डिनर की सबसे बड़ी गलती है। रात का खाना 7-8 बजे खाएं।

Source: freepik

डिनर के बाद भी स्नैक्स का सेवन

रात के खाने के बाद कुछ लोग देर रात तक जागते हैं और कुछ न कुछ स्नैक्स खाते रहते हैं। रात के खाने के बाद स्नैक्स का सेवन करने से वजन बढ़ता है और पाचन कमजोर होता है। खाने के बाद स्नैक्स से परहेज करें।

Source: freepik

डिनर के बाद वॉक नहीं करना

रात के खाने के बाद तुरंत बिस्तर पर जाना और वॉक नहीं करना सबसे बड़ी गलती है। एक्सपर्ट के मुताबिक रात के खाने के तुरंत बाद बिस्तर पर न जाएं बल्कि कुछ देर वॉक करें।

Source: freepik

रात में कार्बोहाइड्रेट का सेवन भी है गलती

रात के खाने में कार्बोहाइड्रेट का सेवन वजन को बढ़ा सकता है। रात के खाने में कार्बोहाइड्रेट का सेवन करने से वजन बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए रात में चावल और रोटी का सेवन कम करें।

Source: freepik

कैलोरी का ज्यादा सेवन करना

अक्सर लोग रात का खाना मन भरके मन से खाते हैं। रात के खाने में फैट वाले फूड्स का सेवन करते हैं। मीठा भी खूब खाते हैं। खाने की ये आदत बॉडी में कैलोरी की मात्रा को बढ़ा देती है।

Source: freepik

डिनर स्किप करना भी गलती है

वजन घटाने के लिए रात का खाना छोड़ना भी सबसे बड़ी गलती है। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रात का खाना छोड़ने से मेटाबॉलिज्म को किसी तरह का फायदा होता है। आप रात का खाना समय पर जरूर खाएं।

Source: freepik

टीवी देखते हुए डिनर करना

कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि रात का खाना टीवी देखते हुए नहीं करें। टीवी देखते हुए आप ज्यादा खाते हैं और वजन बढ़ने का खतरा भी ज्यादा रहता है।

Source: freepik

खाने के बाद चाय का सेवन है गलत

रात के खाने के बाद चाय और कॉफी का सेवन सेहत के साथ खिलवाड़ है। चाय और कॉफी का सेवन एसिडिटी और अनिद्रा का शिकार बनाता है।

Source: freepik

सर्दी में रोज सुबह पिएं अदरक का पानी, एक साथ कई बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी