May 01, 2024

गर्मी में Eyes सुर्ख हो गई है और आंखों से निकल रहा है पानी, इन 5 खास टिप्स से जल्द कर लें उपचार

Shahina Noor

गर्मी में आंखों में ड्राइनेस क्यों होती है?

तेज धूप,गर्म हवाएं, लू का असर आंखों पर सबसे ज्यादा पड़ता है जिससे आंखों में गर्मी बढ़ने लगती है और आंखें ड्राई होने लगती हैं।

Source: freepik

आंखों में ड्राइनेस होने पर कौन-कौन सी परेशानियां होती हैं?

आंखों में ड्राइनेस होने से आंखों में जलन, एलर्जी, आंखों से पानी आना, आंखों में सूजन होना और आंखों में रेडनेस होने जैसे लक्षण दिखते हैं।

Source: freepik

आंखों की परेशानी को दूर कैसे करें?

गर्मी में आंखों को आराम दें और तेज धूप से आंखों को बचाएं।

Source: freepik

आंखों को बार-बार वॉश करें

गर्मी में आंखों की परेशानी का उपचार करना चाहते हैं तो आप आंखों को बार-बार नहीं छुएं बल्कि आंखों को साफ पानी से कई बार वॉश करें।

Source: freepik

घूप में सनग्लास लगाएं

सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव करने के लिए आप धूप में निकलते समय आंखों पर सनग्लासेस का इस्तेमाल करें।

Source: freepik

डाइट में करें विटामिन सी का सेवन

आंखों को हेल्दी रखने के लिए गर्मी में मिलने वाले विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन करें।

Source: freepik

बर्फ की सिकाई करें

आंखों की रेडनेस और सूजन को दूर करने के लिए बर्फ से आंखों की सिकाई करें।

Source: freepik

खीरा से आंखों को करें ठंडा

आप आंखों को ठंडक देना चाहते हैं तो खीरे के स्लाइस को आंखों पर रखें आपकी आंखों को ठंडक मिलेगी।

Source: freepik

Gujarat Day 2024: पीएम मोदी में देखें Vibrant Gujarat की झलक!