Tilted Brush Stroke

सावन में नहीं खाते चिकन-अंडा? ये 5 चीजें दूर करेंगी प्रोटीन की कमी, तगड़ी हो जाएगी बॉडी

Jul 17, 2023shreya-tyagi

(Source: Freepik)

Tilted Brush Stroke

सावन का पावन महीना जारी है। हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत अधिक महत्तव है।

Tilted Brush Stroke

अधिकतर लोग इस पूरे महीने मांसाहार का सेवन नहीं करते हैं। वहीं, इस बार तो सावन पूरे दो महीने रहने वाला है।

Tilted Brush Stroke

ऐसे में सावन में चिकन-अंडा ना खाने वाले और जिम जाने वाले लोगों को शरीर में प्रोटीन की कमी होने की चिंता सताने लगती है।

Tilted Brush Stroke

इसी कड़ी में यहां हम उन देसी और शाकाहारी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो बॉडी की दैनिक प्रोटीन की जरूरत को पूरा कर हाथ-पैरों में ताकत बढ़ाने का काम करेंगी।

Tilted Brush Stroke

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 100 ग्राम सोयाबीन में लगभग 36.5g प्रोटीन की मात्रा होती है। ऐसे में शाकाहारी लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

Tilted Brush Stroke

प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए आप डाइट में दूध, दही, छाछ शामिल कर सकते हैं। करीब 100 ग्राम दूध में 3.6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Tilted Brush Stroke

पनीर खाने से भी भरपूर प्रोटीन मिलता है इसलिए पनीर को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं।

Tilted Brush Stroke

यूएसडीए के डाटा के मुताबिक, केवल 100 ग्राम छोलों में ही 8.86 ग्राम तक प्रोटीन पाया जाता है।

Tilted Brush Stroke

इन सब के अलावा दाल खाने से भी शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है। दालों में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।