May 07, 2024
6 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला का आगाज हुआ। अब, हर बार की तरह इस बार भी इवेंट से जुड़ी तमाम फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Source: instagram
इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए मेट गाला 2024 के कुछ बेस्ट लुक लेकर आए हैं, आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Source: instagram
साल 2023 की तरह ही इस साल भी मेट गाला पर बॉलीवुड फैशनिस्टा और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लाइम लाइट बटोर ली। अदाकारा सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई खूबसूरत लॉन्ग टेल साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंची थीं।
Source: instagram
ज़ैंडेया ओसियन ब्लू कलर का खूबसूरत गाउन पहनकर रेट कार्पेट पर पहुंची थीं। इसके साथ ही उनकी मैरून ग्लॉस लिपस्टिक और हेडपीस ने उनके इस लुक में चार चांद लगा दिए।
Source: instagram
लाना डेल रे के लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। खासकर उनकी ड्रेस से अटैच शीर नेट उन्हें बेहद यूनिक लुक दे रही थी।
Source: instagram
जॅनिफ़र लोपैज़ मेट गाला 2024 में 2.5 मिलियन बिगुल मोतियों वाला सिल्वर शिआपरेल्ली शीयर गाउन पहनकर पहुंची थीं, जो उन्हें एक विंटेज लुक दे रहा था।
Source: instagram
इन सब से अलग मेट गाला 2024 में जीजी हदीद ने कॉर्सेट-टॉप डिटेलिंग के साथ थॉम ब्राउन द्वारा डिजाइन किया गया बेहद खूबसूरत सफेद फ्लोरल गाउन पहना था। उनके इस लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
Source: instagram
कहीं केमिकल वाले तरबूज तो नहीं खा रहे, ऐसे करें पहचान