Feb 05, 2024

कंप्यूटर की तरह तेज़ दिमाग चाहते हैं तो इन 5 फूड्स को खाएं

Shahina Noor

यादादश्त कमजोर क्यों हो रही है

वर्कलोड और तनाव आपकी याददाश्त को कमजोर बना रहा है जिसकी वजह से आप जरूरी काम करना भी भूल रहे हैं।

Source: freepik

याददाश्त को कैसे सुधारें

अपनी याददाश्त को मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट पर ध्यान दें। डाइट में जरूरी पोषक तत्वों को शामिल करें तो याददाश्त में सुधार होता है।

Source: freepik

बादाम से करें शार्प दिमाग

याददाश्त को दुरूस्त करने के लिए आप बादाम का सेवन करें। ओमेगा -3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई से भरपूर नट्स का सेवन ब्रेन की हेल्थ को दुरुस्त करता है।

Source: freepik

कॉफी का करें सेवन

कॉफी में मौजूद कैफीन दिमाग के उस हिस्से को क्रियशील बनाता है जहां से इंसान की सक्रियता, मूड और ध्यान कंट्रोल होता है। आप दिन में दो बार कॉफी पिएं।

Source: freepik

जड़ी बूटी भी हैं असरदार

याददाश्त को दुरुस्त करना चाहते हैं तो आप ब्रह्मी हर्ब का सेवन करें। ये जड़ी बूटी याददाश्त दुरुस्त रखती है।

Source: freepik

सेब से करें दिमाग को शार्प

सेब में पाया जाने वाला पेक्टिन विशेष फाइबर है जो इम्युनिटी को बढ़ाता है और याददाश्त को दुरुस्त करता है।

Source: freepik

साबुत अनाज खाएं

ब्राउन राइस, क्विनोआ और जई जैसे साबुत अनाज का सेवन करें बॉडी के साथ ही ब्रेन की सेहत भी रहेगी दुरुस्त।

Source: freepik

संतरा का करें सेवन

संतरा में भरपूर मात्रा में विटामिन C मौजूद होता है जो मस्तिष्क की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं।

Source: freepik

रात 3 बजे घर से भागे थे प्रेमानंद जी महाराज, ऐसे बने संन्यासी