Apr 21, 2024

गर्मियों में मोटापे से छुटकारा पाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 एक्सरसाइज

Shreya Tyagi

मोटापे से छुटकारा पाने के लिए सर्दियों के मुकाबले गर्मी के मौसम में वर्कआउट करना अधिक प्रभावी हो सकता है।

Source: freepik

इस मौसम में आप तेजी से कैलोरी कम करते हैं। हालांकि, इस दौरान हीट स्ट्रोक, गर्मी के चलते अधिक थकावट या डिहाइड्रेशन की स्थिति बड़ी चुनौती बनकर उभर सकती हैं। ऐसे में सही व्यायाम का चुनाव करना जरूरी हो जाता है।

Source: freepik

इसी कड़ी में यहां हम आपको गर्मी के मौसम में शरीर की चर्बी को कम करने के लिए 5 बेस्ट एक्सरसाइज के बारे में बारे में बता रहे हैं।

Source: freepik

स्विमिंग करने से ना केवल आपकी बॉडी कूल रहती है, बल्कि स्विमिंग आपको फिट रखने में भी मदद करती है।

Source: freepik

साइकिलिंग

आप साइकिलिंग करके भी अधिक कैलोरी बर्न कर सकते हैं। साइकिलिंग की मदद से आप एक घंटे में 500-700 कैलोरी बर्न कर सकते हैं।

Source: freepik

अगर आप रोज जिमिंग और एक्सरसाइज से ऊब गए हैं, तो आप डांसिंग का सहारा ले सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 30 मिनट तक डांस करने से 130 से 250 कैलोरी तक बर्न की जा सकती हैं।

Source: freepik

रस्सी कूदना

इन सब से अलग आप रस्सी कूदकर भी अधिक कैलोरी बर्न कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि रस्सी कूदकर आपको एक घंटे में कम से कम 600-1000 कैलोरी बर्न करने में मदद मिल सकती है।

Source: freepik

रनिंग

विशेषज्ञ बताते हैं कि किसी अन्य एक्सरसाइज की तुलना में दौड़ने से सबसे अधिक कैलोरी बर्न होती है। इतना ही नहीं, एक औसत व्यक्ति एक घंटे की रनिंग कर 500-1000 तक कैलोरी बर्न कर सकता है।

Source: freepik

लंच के बाद आती है भयंकर नींद? इन आसान टिप्स से मिल जाएगा छुटकारा