Feb 20, 2024

इन 5 आदतों की वजह से होती है Piles की बीमारी

Shahina Noor

पाइल्स क्यों होता है?

पाइल्स की बीमारी कब्ज के कारण होती है। कब्ज की वजह से ही गुदा से संबंधित बीमारियां जैसे पाइल्प,फिशर और फिस्टुला पनपता है।

Source: freepik

बवासीर के प्रकार

बवासीर दो तरह की होती है। खूनी बवासीर और बादी बवासीर। खूनी बवासीर में मस्से खूनी सुर्ख होते है और उनसे खून गिरता है जबकि बादी वाली बवासीर में मस्से काले रंग के होते है और मस्सों में दर्द और सूजन होती है।

Source: freepik

बवासीर की फर्स्ट स्टेज क्या है?

मरीज को मल त्याग के समय परेशानी महसूस होती है। ऐसा लगता है कि गुदा की नसें सूजी हुई हैं। मल त्याग के समय खुजली भी हो सकती है।

Source: freepik

बवासीर की पहचान कैसे होती है?

मल त्याग के समय दर्द होना और ब्लड या म्यूकस आना, एनस के आसपास सूजन होना, गांठ होना,एनस के आसपास खुजली होना,मल त्याग के बाद भी पेट साफ नहीं होना बवासीर के लक्षण हैं।

Source: freepik

भारी वजन उठाने की गलती से बढ़ता है पाइल्स

भारी सामान उठाने से पेट और गुदा की दीवारों पर दबाव पड़ता है जिसके कारण खून की नसे प्रभावित होती है और बवासीर का खतरा अधिक होता है।

Source: freepik

फाइबर का कम सेवन करना

डाइट में फाइबर की मात्रा कम है तो आपको पाइल्स होने का खतरा ज्यादा है।

Source: freepik

जरूरत से अधिक नमक और मिर्च खाने से ना केवल स्वाद बिगड़ता है, बल्कि आपकी सेहत पर भी बेहद खराब असर हो सकता है।

Source: freepik

मोटापा पाइल्स का कारण

अधिक वजन वाले लोगों में बवासीर का खतरा अधिक रहता है।

Source: freepik

लम्बे समय तक कब्ज रहना

लम्बे समय तक कब्ज का इलाज नहीं करना बवासीर के लक्षण को बढ़ा सकता है।

Source: freepik

क्या डायबिटीज़ मरीज़ अंडे का कर सकते हैं सेवन? जानिए सच्चाई