Jan 15, 2024

बेटे के लिए ढूंड रहे हैं यूनिक नेम? रखें प्रभु राम से इंस्पायर ये मॉर्डन और कूल नाम

Shreya Tyagi

हिंदी में एक कहावत है 'यथा नाम तथा गुण', यानी 'जैसा नाम वैसा गुण।'

Source: freepik

माना जाता है कि आप अपने बच्चे को जैसा नाम देंगे, समय बीतने पर उसकी पर्सनैलिटी वैसी ही हो जाएगी।

Source: freepik

ऐसे में अगर आप हाल ही में पेरेंट्स बनें हैं और अपने बेटे के लिए कोई यूनिक और प्यारा नाम खोज रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए भगवान राम से प्रेरित कुछ यूनिक नाम लेकर आए हैं। आप अपने बेटे के लिए इनमें से एक को चुन सकते हैं।

Source: freepik

आप अपने बेटे का नाम अद्वैत रख सकते हैं। इस नाम का मतलब 'अनोखा' होता है। वहीं, अद्वैत राम, ब्रह्मा और विष्णु के नामों में से एक है।

Source: freepik

आप अपने बेटे को अवदेश नाम दे सकते हैं। ये भगवान राम के लाखों नाम से एक है। अयोध्‍या के राजा को अवदेश कहते हैं।

Source: freepik

भगवान राम को अयांश नाम से भी जाना जाता है, जिसका मतलब होता है प्रकाश की पहली किरण। ये नाम मॉर्डन होने के साथ-साथ बोलने में सहज भी है।

Source: freepik

भगवान राम को जैत्र नाम से भी जाना जाता है, ये नाम भी आप अपने बच्चे को दे सकते हैं।

Source: freepik

इन सब के अलावा आप अपने बेटे को पराक्ष नाम दे सकते हैं। पराक्ष का मतलब होता है उज्ज्वल और चमकदार। ये नाम भी बिल्कुल यूनिक है।

Source: freepik

कड़ाके की ठंड में भी बॉडी को हॉट रखेंगे ये 2 हर्ब्स