Jan 07, 2024 shreya-tyagi
(Source: freepik)
सर्दी के मौसम में अधिकतर लोग बड़े चाव के साथ गुड़ खाते हैं। इनमें भी ज्यादातर लोग भोजन के बाद गुड़ खाना पसंद करते हैं।
अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और खाने के बाद गुड़ का सेवन आपकी आदत बन चुका है, तो बता दें कि ये आदत आपके लिए बेहद अच्छी साबित हो सकती है।
भोजन के बाद गुड़ का सेवन न केवल आपको संतुष्टी देता है बल्कि ये आपकी सेहत को भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आइए जानते हैं कैसे-
बता दें कि गुड़ का सेवन पाचन तंत्र को बढ़ावा देने में मददगार है। ऐसे में भोजन के बाद इसका सेवन खाने को बेहतर ढंग से पचाने में मदद कर सकता है।
सर्दी में खाने के बाद अधिकतर लोगों को ठंड का एहसास ज्यादा होता है, वहीं गुड़ आपके शरीर को गर्म रखने में मदद करता है।
अगर आपको सर्दी ज्यादा लगती है, तो ऐसा शरीर में खून की कमी के चलते हो सकता है। वहीं, गुड़ में आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में ये खून की कमी को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है।
खाना खाने के बाद गुड़ खाने से एनर्जी बूस्ट होती है, साथ ही ये आदत शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने में भी मददगार है।
ठंड के मौसम में हाई ब्लड प्रेशर का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है। वहीं, अगर आप बाई बीपी के मरीज हैं और कुछ मसालेदार खा रहे हैं तो खासकर इसके बाद गुड़ खाएं। गुड़ में पोटैशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो बीपी को कंट्रोल में रखता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें