Dec 23, 2023 shreya-tyagi
(Source: Freepik)
चुकंदर का सेवन सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचा है। खासकर सर्दी के मौसम में चुकंदर खाने से सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं।
दरअसल, ठंड के मौसम में बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ जाता है। वहीं, चुकंदर कई गंभीर बीमारियों पर असरदार है।
सर्दियों में अधिकतर लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान रहते हैं। वहीं, चुकंदर में भरपूर मात्रा में पोटैशियम और नाइट्रिक ऑक्साइड मौजूद होती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में बहुत अहम है।
सर्दी के मौसम में इंसुलिन स्पाइक का खतरा भी अधिक रहता है। वहीं, चुकंदर में मैंगनीज की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाने में सहायक है, जिससे पेशेंट का ब्लड शुगर लेवल मैनेज रहता है।
ठंड के मौसम में लोग अधिक तला-भुना खाते हैं, जिससे वजन बढ़ने के चांस भी ज्यादा रहते हैं। वहीं, चुकंदर एंटीऑक्सीडेंट, खनिज और फाइबर से भरपूर सब्जी है, जो वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकती है।
सर्दियों में पेट से संबंधित परेशानियों, खासकर कब्ज से निजात पाने के लिए चुकंदर का जूस फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद फाइबर बेहतर पाचन को बढ़ावा देता है।
चुकंदर में एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने में असरदार हो सकते हैं।
इन सब के अलावा चुकंदर आयरन का बेहतरीन स्रोत है, ऐसे में इसके सेवन से शरीर में खून की कमी नहीं होती है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें