Mar 13, 2024

दांतों से पीलापन गायब कर देंगे ये 4 तरीके

Shreya Tyagi

आपके चेहरे की खूबसूरती आपकी स्माइल में झलकती है। हालांकि, अगर स्माइल करते ही पीले दांत नजर आएं, तो यह शर्मिंदगी का कारण बन जाता है।

Source: freepik

अक्सर कई लोगों को शिकायत होती है कि वे अपनी ओरल हेल्थ का खूब ध्यान रखते हैं, बावजूद इसके उनके दांत पीले नजर आते हैं या हर रोज सही तरीके से ब्रश करने के बाद भी दांतों पर जमा जिद्दी पीला प्लाक साफ नहीं हो पाता है।

Source: freepik

इसी कड़ी में यहां हम आपको 4 आसान टिप्स बता रहे हैं, जों दांतों से पीलापन साफ कर उन्हें सफेद और चमकदार बनाने में मददगार हो सकती हैं।

Source: freepik

ब्रश के बाद नियमित तौर पर नमक के पानी से कुल्ला करें। नमक में हल्के एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने में मददगार होते हैं। इसके अलावा नमक दांतों की सतह से दाग हटाने और उन्हें अधिक सफेद बनाने में भी मदद कर सकता है।

ऑयल पुलिंग करें। बता दें कि तेल के साथ कुल्ला करने के तरीके को ऑयल पुलिंग कहा जाता है। इसके लिए आप नारियल, सरसों, तिल या ऑलिव ऑयल में से किसी भी एक तेल को चुन सकते हैं। 2 से 3 चम्मच तेल को 20 से 25 मिनट तक मुंह के हर कौने तक पहुंचाते हुए कुल्ला करें। तय समय बाद तेल को थूक दें और इसके बाद आप किसी भी टूथपेस्ट के साथ ब्रश कर सकते हैं।

Source: freepik

आयुर्वेद में तेल से कुल्ला करने को ओरल हेल्थ के लिए सबसे अधिक फायदेमंद बताया गया है। तेल के साथ कुल्ला करने पर सलाइवा में मौजूद नुकसानदेह बैक्टीरिया काफी हद तक कम हो जाते हैं, इससे ना केवल मुंह की बदबू और दांतों का पीलापन कम होता है, बल्कि ये कैविटी, दांतों में सड़न और मसूड़ों से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियों को कम करने में भी असरदार है।

Source: freepik

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका न केवल वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि यह आपके चयापचय को भी बढ़ावा देने और आपकी भूख को कम करने में भी मदद करता है। ऐसे में आप रोज खाली पेट एक सीमित मात्रा में सेब के सिरके का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

इन सब से अलग एक्टिवेटेड चारकोल को पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इससे अपने दांतों को ब्रश करें। एक्टिवेटेड चारकोल भी दांतों पर जमें पीलीपन को साफ कर उन्हें अधिक सफेद और चमकदार बनाने में मददगार हो सकता है।

Source: freepik

छींक आने पर क्यों बोलते हैं God Bless You? नहीं होगा पता