Jan 19, 2024
सर्दी के मौसम में जोड़ों में दर्द अधिकतर लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाता है।
Source: freepik
खराब लाइफस्टाइल के चलते आज बुजुर्गों के साथ-साथ कम उम्र के युवाओं को भी घुटने, कमर, पैर सहित जोड़ों के दर्द से जूझना पड़ता है।
Source: freepik
तापमान में गिरावट के कारण मांसपेशियों में खिंचाव होने लगता है, जिसके चलते जोड़ों के आसपास की नसों में सूजन आ जाती है साथ ही दर्द भी होने लगता है।
Source: freepik
वहीं, अगर आप भी इस तरह की तकलीफ से गुजर रहे हैं, तो यहां हम आपको 4 ऐसे तेल बता रहे हैं, जिनसे नियमित मालिश करने पर आपको ज्वाइंट पेन से जल्द राहत मिल सकती है।
Source: freepik
कई अध्ययनों में पाया गया है कि अंगूर के बीज के तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों की सूजन से राहत प्रदान करने में मददगार हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद ओमेगा-6 फैटी एसिड हड्डियों को मजबूत बनाकर जोड़ों के दर्द को दूर करने में असर दिखाता है।
Source: freepik
जोड़ों में दर्द बढ़ने पर आप लहसुन के तेल को हल्का गर्म कर इससे मालिश कर सकते हैं। इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो जोड़ों की सूजन को कम करने और दर्द से राहत दिलाने में असरदार माने जाते हैं।
Source: freepik
जोड़ों के दर्द से जल्द राहत पाने के लिए आप अदरक के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घिसी हुई अदरक में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें और इस पेस्ट को उबलने के बाद इससे मालिश करें।
Source: freepik
दर्द से राहत पाने के लिए आधा चम्मच अजवाइन को पीसकर उसे सरसों के तेल में मिला लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह गर्म कर लें। हल्का गुनगुना हो जाने के बाद इस तेल की मदद से दर्द वाले हिस्से की मालिश करें, आपको जल्द आराम मिलेगा।
Source: freepik
चाणक्य नीति: बर्बादी से बचना है तो किसी को ना बताएं ये 7 राज