Apr 06, 2024
हम सभी अपने दांतों को ब्रश करने के महत्व को जानते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सिर्फ ब्रश करना ही काफी नहीं है?
Source: freepik
सूर्या मदर एंड चाइल्ड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पुणे में कंसल्टेंट पीडियाट्रिक डेंटिस्ट डॉ. श्रेया दासगुप्ता बताती हैं कि संपूर्ण ओरल हेल्थ के ब्रश करने से अलग भी कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।
Source: freepik
डॉ. श्रेया बताती हैं, 'अच्छी ओरल हाइजीन न केवल आपके दांतों को बेहतर बनाती है, बल्कि ये आपके मुंह में मौजूद ऐसे बैक्टीरिया को कम करने में भी मदद करती है, जो रक्तप्रवाह में प्रवेश कर हृदय रोग, स्ट्रोक और यहां तक कि गर्भावस्था जटिलताओं जैसे गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों में योगदान कर सकते हैं। ऐसे में ओरल हाइजीन को बनाए रखना बेहद जरूरी है।'
Source: freepik
डॉ. श्रेया के मुताबिक, रोज दिन में दो बार ब्रश करने से आपके दांतों और मसूड़ों की सतह तो साफ हो जाती है, लेकिन ब्रश बीच की जगहों तक नहीं पहुंच पाता है। जबकि बैक्टीरिया और भोजन के कण आपके मुंह और जीभ के पिछले हिस्से पर भी रह सकते हैं।
Source: freepik
डॉ. श्रेया ब्रश के बाद रोजाना फ्लॉसिंग करने की सलाह देती हैं। इससे दांतों के बीच से प्लाक और भोजन के कण निकल जाते हैं।
Source: freepik
अपनी जीभ को न भूलें! जीभ पर बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जो सांसों की दुर्गंध में योगदान करते हैं। ऐसे में जीभ की सफाई करने के लिए टंग क्लीनर का इस्तेमाल करें।
Source: freepik
हाइड्रेटेड रहने से लार के प्रवाह को नियंत्रित करने में मदद मिलती है, जो स्वाभाविक रूप से बैक्टीरिया को कम करने में मदद करता है।
Source: freepik
इन सब से अलग डेंटिस्ट ने समय-समय पर दांतों की जांच करने को भी जरूरी बताया है। इससे किसी भी तरह की समस्या होने पर समय रहते इलाज कर, गंभीर समस्याओं को रोका जा सकता है।
Source: freepik
गर्मियों में बरकरार रहेगा कपड़ों का रंग, इन बातों का जरूर रखें ध्यान