Jul 03, 2024
खराब डाइट और बॉडी एक्टिविटी में कमी होने से हमारे मोशन इर्रेगुलर हो जाते हैं और पेट में गंदगी जमा होने लगती है।
Source: freepik
इर्रेगुलर मोशन की वजह से मल कभी हार्ड हो जाता है तो कभी सॉफ्ट हो जाता है जिसकी वजह से आंतों में गंदगी जमा होने लगती है।
Source: freepik
कब्ज को दूर करने के लिए डाइट में फ़ाइबर का सेवन करें, बॉडी एक्टिविटी ज्यादा करें तो आसानी से कब्ज़ का इलाज कर सकते हैं।
Source: freepik
कब्ज़ के कारण आंतों में मल फंस जाता है और आंतों में गंदगी का बोझ बढ़ने लगता है।
Source: freepik
आंतों की सफाई आप डाइट से करें। डाइट में आप फाइबर से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करें।
Source: freepik
कब्ज को दूर करने के लिए और आंतों की सफाई करने के लिए आप आंवला जूस का सेवन सुबह खाली पेट करें।
Source: freepik
कब्ज को दूर करने के लिए और पाचन को दुरुस्त करने के लिए आप तिर्यक ताड़ासन,कटिचक्रासन,तिर्यक भुजंगासन,उत्कटासन जैसे आसन करें।
Source: freepik
कब्ज को दूर करने के लिए आप दिन भर में पानी का सेवन करें।
क्या प्लास्टिक के लंच बॉक्स में गर्म खाना पैक करना सेफ है?