दुनिया की बेस्ट स्वीट्स की लिस्ट में शामिल हुईं भारत की ये 3 मिठाई, खाते ही खुश हो जाएगा दिल

Jul 29, 2023 shreya-tyagi

हम भारतीय मीठा बड़े ही चाव के साथ खाते हैं। मिठाई के बिना हमारे देश में कोई भी त्योहार अधूरा है।

Source: Freepik

वहीं, अब हाल ही में भारतीय मिठाई की धूम दुनियाभर में देखने को मिली है।

Source: Freepik

दरअसल, मशहूर फूड मैगजीन एटलस ने हाल ही में दुनिया की सबसे स्‍वादिष्‍ट स्‍ट्रीट स्‍वीट्स की लिस्ट जारी की है।

Source: Freepik

50 मिठाइयों की इस सूची में भारत की 3 स्‍वीट्स ने अपनी जगह बनाई है। आइए जानते हैं इनके बारे में-

Source: Freepik

दुनिया की टॉप 50 मिठाइयों की सूची में भारत के मैसूर पाक ने 4.4 रेटिंग के साथ 14वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है।

Source: Freepik

लिस्ट में 4.3 रेटिंग के साथ कुल्फी ने 18वीं रैंक पाई है।

Source: Freepik

इसके अलावा टॉप 50 की लिस्ट में 4.0 रेटिंग के साथ फालूदा ने 32वां स्थान पाया है।

Source: Freepik

बता दें कि लिस्ट में पहले नंबर पर यानी दुनिया की सबसे स्‍वादिष्‍ट मिठाई पुर्तगाल की पेस्टल डे नाटा को चुना गया है।

Source: @manteigaria.oficial/Insta

जबकि, दूसरे नंबर पर इंडोनेश‍िया की सोराबी मिठाई और तीसरे नंबर पर तुर्की का डोंडुरमा है।

Source: @tasteatlas

Source: @tasteatlas

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें