Mar 02, 2023Vivek Yadav

Source:@BJP4Tripura

2023 Election: नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में वोटों की गिनती जारी, कुछ ऐसा है माहौल

Source:@BJP4Tripura

नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में फरवरी में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग हुई थी। आज काउंटिंग शुरू हो गई है।

Source:@BJP4Tripura

अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, नागालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली (NDPP) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की सरकार है।

तीनों राज्यों का हाल

Source:@BJP4Tripura

काउंटिंग शुरू हो चुकी है। कहीं, बीजेपी आगे चल रही है तो कहीं विपक्षी दल बढ़त बनाए हुए हैं। अब शाम में चुनावी नतीजे तय करेंगे कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के सत्ता की चाभी किसके हाथों में होगी।

काउंटिंग शुरू

Source:@BJP4Tripura

तीनों राज्यों में 60-60- सीटें हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो, त्रिपुरा में बीजेपी दोबारा सरकार बना सकती है। पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों पर आगे है। यहां बीजेपी के सामने सीपीआई (एम) और टिपरा मोथा पार्टी हैं।

त्रिपुरा में आ सकती है दोबारा बीजेपी

Source:@DrManikSaha2

वोटिंग शुरू होने के बाद से त्रिपुरा में बीजेपी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। इस दौरान संबित पात्रा त्रिपुरा सीएम संग दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे।

जश्न शुरू

Source:@DrManikSaha2

विधनसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साह माता त्रिपुरासुंदरी के दर्शन करने पहुंचे।

माता त्रिपुरासुंदरी के दरबार में त्रिपुरा सीएम