Jan 31, 2025

मां गंगा के नामों पर रखें बेटी का नाम, देखें 10 प्यारे नामों की लिस्ट

Shreya Tyagi

त्रिपथगा (Tripathaga)

गंगा नदी को त्रिपथगा भी कहा जाता है क्योंकि यह तीनों लोकों, स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल में बहती है। आप अपनी बच्ची को ये प्यारा नाम दे सकते हैं।

Source: freepik

हिमाली (Himali)

गंगा नदी हिमालय से निकलती है और हिमालय की पुत्री मानी जाती है। ऐसे में आप अपनी बच्ची को हिमाली कहकर बुला सकते हैं।

Source: freepik

जान्हवी (Janhvi)

पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऋषि जह्नु ने गंगा को अपनी पुत्री के रूप में स्वीकार किया था, इसलिए गंगा को जान्हवी भी कहा जाता है।

Source: freepik

शुभ्रा (Shubhra)

गंगा का एक नाम शुभ्रा भी है। ये नाम सुनने में जितना यूनिक है, इसका मतलब भी उतना ही प्यारा है। बता दें कि गंगा की उज्ज्वल धारा के कारण, इसे शुभ्रा कहा जाता है।

Source: freepik

शिवाया (Shivaya)

गंगा को भगवान शिव ने अपनी जटाओं में स्थान दिया था, इसलिए उन्हें शिवाया भी कहा जाता है। आप अपनी बच्ची को ये प्यारा नाम दे सकते हैं।

Source: freepik

स्वर्गा (Swarga)

गंगा को स्वर्ग की नदी माना जाता है, इसलिए स्वर्गा कहा जाता है। आप अपनी बच्ची को ये प्यारा नाम दे सकते हैं।

Source: freepik

जीविका (Jivika)

गंगा जीवनदायिनी नदी है, इसलिए यह नाम जीवन और पोषण का प्रतीक है।

Source: freepik

वहिनी (Vahini)

मां गंगा के नाम पर आप अपनी बेटी को वहिनी नाम दे सकते हैं।

Source: freepik

सागरिका (Sagarika)

सागरिका का मतलब होता है सागर की बेटी। आप अपनी बच्ची को ये प्यारा नाम दे सकते हैं।

Source: freepik

भागीरथी (Bhagirathi)

राजा भगीरथ के तप से गंगा धरती पर अवतरित हुईं, इसलिए उन्हें भागीरथी भी कहा जाता है।

Source: freepik

Happy Basant Panchami 2025: शायराना अंदाज में अपनों को दें बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं