Mar 29, 2024
फल खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इनमें वो सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं। इन्हीं फलों में से एक है पपीता।
Source: freepik
कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि रोज सुबह खाली पेट बस एक कप पपीता खाने से सेहत को एक साथ कई कमाल के फायदे मिल सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं।
Source: freepik
इन सब से अलग शारीरिक गतिविधि एंडोर्फिन, न्यूरोट्रांसमीटर जारी करती है, जो खुशी और कल्याण की भावनाओं को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में रोज इस तरह की एक्सरसाइज से मूड में सुधार होता है और तनाव का स्तर कम होता है।
Source: freepik
पपीते में मौजूद विटामिन ए और सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स केलोजन के उत्पादन को बढ़ाते हैं, जिससे त्वचा अधिक यंग और ग्लोइंग नजर आती है। साथ ही इससे रिंकल्स, पिंपल्स, एक्ने, फाइन लाइन्स आदि परेशानी भी दूर रहती हैं।
Source: freepik
पपीते में अच्छी मात्रा में मौजूद विटामिन सी बॉडी को फ्री रेडिकल्स से बचाकर इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है। इससे आप बार-बार बीमारियों और इंफेक्शन की चपेट में आने से बच जाते हैं।
Source: freepik
अगर आप मोटापे से परेशान हैं, तो रोज खाली पेट पपीता खाने से आपको शरीर पर बढ़ती चर्बी को कम करने में मदद मिल सकती है। दरअसल, पपीते में फाइबर की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है, ऐसे में इसे खाने से आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास रहता है और आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं। इस तरह ये वजन को अधिक बढ़ने नहीं देता है।
Source: freepik
पपीते में फोलेट या विटामिन बी की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है। वहीं, विटामिन बी ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाने में मददगार माना जाता है।
Source: freepik
पपीता बीटा कैरोटीन और विटामिन ए का बेहतरीन स्रोत है और ये दोनों ही अच्छी दृष्टि और आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी माने जाते हैं।
Source: freepik
अगर आप अक्सर खराब पाचन, एसिडिटी, गैस या कब्ज जैसी समस्याओं से घिरे रहते हैं, तो खाली पेट पपीते का सेवन आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। पपीते में पैपिन एंजाइम पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद फाइबर भी बेहतर पाचन के लिए जरूरी है।
Source: freepik
पपीते में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
Source: freepik
इस फल में पोटेशियम की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। पोटेशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और कोलेस्ट्रॉल के रिस्क को कम करने में मदद करता है, जिससे आपका हृदय स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
Source: freepik
डायबिटीज का कोई ज्ञात इलाज नहीं है, इसे लाइफस्टाइल और खानपान में हेल्दी बदलाव करके ही कंट्रोल किया जा सकता है।
Source: freepik
हर महीने पीरियड पेन से परेशान रहती हैं तो दवाई नहीं इन 7 टिप्स को अपनाएं